सोसाइटियों में हालात हो रहे बेकाबू
सुपरटेक केपटाउन में संक्रमित मरीजों की संख्या 96 प्रतीक विस्टेरिया में 102 और आम्रपाली...
सुपरटेक केपटाउन में संक्रमित मरीजों की संख्या 96
प्रतीक विस्टेरिया में 102 और आम्रपाली सिलिकॉन में 104 संक्रमित मरीज
ग्रेनो वेस्ट की गौर सिटी में भी संक्रमितों की संख्या 115 से अधिक
नोएडा। मुख्य संवाददाता
सोसाइटियों में कोरोना की स्थिति और बेकाबू हो रही है। इससे यहां पर रहने वाले लोग भयभीत है, उन्हें संक्रमित होने का डर सता रहा है।
आम्रपाली सिलिकॉन सोसाइटी में तीन दिन पूर्व एक संक्रमित बुजुर्ग की घर में ही मौत हो गई थी और उनका शव कई घंटे तक घर में रहा था और उनके परिवार के सभी सात सदस्य कोरोना से संक्रमित हैं। उनके बेटे ने पिता के शव के साथ एक वीडियो सोशल मीडिया पर डाला था, जो वायरल हो गया था। इसके बाद यहां स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कैंप लगाकर लोगों की जांच की। अब इस सोसाइटी में कोरोना के सक्रिय केसों की संख्या 104 है। इसके अलावा प्रतीक विस्टेरिया सोसाइटी में 102 कोरोना के सक्रिय मरीज हैं। सुपरटेक केपटाउन सोसाइटी में भी कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 96 है, जबकि ग्रेनो वेस्ट की गौर सिटी में भी सक्रिय मरीजों की संख्या 115 से अधिक बताई गई है।
सिर्फ 17 दिन सोसाइटी में कोई संक्रमित नहीं रहा
सेक्टर-74 स्थित शहर की सबसे बड़ी हाउसिंग सोसाइटी सुपरटेक केपटाउन में कोरोना लगातार बना हुआ है। मार्च 2020 से लेकर अप्रैल 2021 तक 13 माह में सिर्फ जनवरी के ही 17 दिन ऐसे रहे, जब सोसाइटी में कोरोना का कोई सक्रिय मरीज नहीं रहा। सोसाइटी की एओए के अध्यक्ष अरुण शर्मा ने कहा कि सोसाइटी में पहला सक्रिय मरीज 18 मार्च 2020 को आया था। उसके बाद से लगातार यहां पर कोरोना के सक्रिय मरीज रहे हैं। सिर्फ तीन जनवरी से लेकर 20 जनवरी तक का ही समय ऐसा था, जब यहां पर कोई सक्रिय मरीज नहीं था। अब भी उनके यहां पर कोरोना के 96 सक्रिय मरीज हैं। गुरुवार को पूरी सोसाइटी को सेनेटाइज किया गया। सोसाइटी के लिए बने करीब 50 व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से लोगों से लगातार अपील की जा रही है कि वे कोरोना से बचाव के लिए क्या-क्या एहतियात बरतें।
पूरी सोसाइटी नहीं कर सकते सील : जिलाधिकारी
जिलाधिकारी सुहास.एल.वाई ने कहा कि नियमों की बंदिशों के चलते किसी भी सोसाइटी को पूरी तरह से सील नहीं किया जा रहा है। इन सोसाइटियों की स्थिति को लेकर प्रशासन गंभीर है और वहां पर जांच शिविर लगाने के साथ ही उनके सभी कॉमन एरिया को प्रतिबंधित करा दिया गया है। लोगों से अपील की जा रही है कि वे कोविड 19 के प्रोटोकॉल का पालन करें।
हालत चिंताजनक : फोनरवा
फोनरवा के अध्यक्ष योगेन्द्र शर्मा ने कहा कि कोरोना का बढ़ता संक्रमण चिंताजनक स्थिति है। सोसाइटियों में हालात ज्यादा खराब हैं, जिसे लेकर स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन के अधिकारियों से वार्ता कर जांच शिविर भी लगवाएं जा रहे हैं और सेनेटाइजेशन भी करवाया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।