शोरूम से हीरे की अंगूठी चोरी
नोएडा के जीआईपी मॉल में कल्याण ज्वेलर्स के शोरूम से एक व्यक्ति ने लगभग 95 हजार रुपये की हीरे की अंगूठी चोरी कर ली। घटना के लगभग एक महीने बाद पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की और जांच शुरू की। ब्रांच मैनेजर...

नोएडा, संवाददाता। जीआईपी मॉल में कल्याण ज्वेलर्स के शोरूम से एक व्यक्ति ने करीब 95 हजार रुपये की हीरे की अंगूठी चोरी कर ली। घटना के करीब एक माह बाद पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि विद्या भूषण सिंह ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। उनका कहना है कि वह कल्याण ज्वेलर्स में ब्रांच मैनेजर हैं। पीड़ित के अनुसार 13 अप्रैल की दोपहर एक अज्ञात व्यक्ति जीआईपी मॉल स्थित उनके ज्वेलर्स की दुकान पर आया। वह हीरे की अंगूठी और अन्य जेवरात देख रहा था। दुकान के सभी कर्मचारी ग्राहकों में व्यस्त थे।
इसी बीच उसने करीब 95 हजार रुपये कीमत की हीरे की अंगूठी चोरी कर ली। वह वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।