कंपनी में चोरी करने वाला गिरफ्तार
ग्रेटर नोएडा में बादलपुर कोतवाली पुलिस ने एक चोर को गिरफ्तार किया, जो पिछले पांच महीने से फरार था। आरोपी ने औद्योगिक क्षेत्र की एक कंपनी से मशीन चुराई थी। पुलिस ने उसके पास से 1500 रुपये नगद बरामद किए...

ग्रेटर नोएडा। एक कंपनी में चोरी करने वाले चोर को बादलपुर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया। वह करीब पांच महीने से फरार चल रहा था। पुलिस ने आरोपी के पास से 1500 रुपये नगद बरामद किए। बादलपुर कोतवाली प्रभारी ने बताया कि पकड़े गए बदमाश के पहचान सरताज निवासी सुदामापुरी गाजियाबाद के रूप में हुई है। इस बदमाश ने करीब पांच महीने पहले औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक कंपनी में चोरी की घटना को अंजाम दिया था। इसके बाद से बदमाश फरार चल रहा था। बदमाश ने कंपनी से मशीन चोरी की थी। पुलिस ने आरोपी के पास से 1500 रुपये नगद बरामद किए हैं। पुलिस इसके अन्य आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी जुटा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।