एंबुलेंस में मरीज ने दम तोड़ा
नोएडा। वरिष्ठ संवाददाता ग्रेटर नोएडा के दादरी सरकारी अस्पताल में एंबुलेंस में ही...
नोएडा। वरिष्ठ संवाददाता
ग्रेटर नोएडा के दादरी सरकारी अस्पताल में एंबुलेंस में ही मरीज ने दम तोड़ दिया। परिजनों ने डॉक्टरों ने उपचार न करने का आरोप लगाकर हंगामा कर दिया। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ है।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दादरी के सरकारी अस्पताल में खड़ी एंबुलेंस में व्यक्ति का शव पड़ा है। उसके परिजन अस्पताल के बाहर बिलख रहे हैं। परिजनों ने बताया कि वह करीब एक घंटे पहले मरीज को एंबुलेंस में लेकर अस्पताल आए थे। कई बार डॉक्टरों से उपचार करने की गुहार लगाई, लेकिन किसी ने नहीं सुनी।
आरोप है कि मरीज को एक घंटे तक उपचार नहीं मिला तो उसने दम तोड़ दिया। इससे गुस्साए परिजनों ने हंगामा कर दिया। वीडियो में हाउसकीपिंग स्टाफ डंडे लेकर परिजनों की तरफ आता दिख रहा है। परिजनों ने कहा कि मरीजों के परिजनों की डंडों से पिटाई की जाती है। घटना की सूचना मिलने के बाद दादरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने परिजनों को शांत किया। परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन को शिकायत दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।