Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नोएडाTermite Infestation Threatens Green Belts and Parks in Noida

सड़क किनारे लगे पेड़-पौधों में दीमक लगी

-पार्क और ग्रीन बेल्ट में लगे पौधे में लग रही है दीमक -दीमक

Newswrap हिन्दुस्तान, नोएडाFri, 22 Nov 2024 06:39 PM
share Share

नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। शहर में ग्रीन बेल्ट, पार्क और सड़क के किनारे लगे पेड़-पौधों में दीमक लगने से सूखने लगे हैं। शहर की तमाम आरडब्ल्यूए प्राधिकरण के उद्यान विभाग से दीमक का उपाय करने की मांग कर रही है, ताकि शहर की हरियाली को बचाया जा सके। सेक्टर-100 आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष प्रमोद अवाना और कार्यकारिणी सदस्य अरुण अवाना ने बताया कि सेक्टर में दीमक का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। आलम यह है कि सेक्टर की ग्रीन बेल्ट, पार्क और सड़क के किनारे लगे पेड़-पौधे पर भी दीमक लगी हुई है। दीमक की वजह से कई पेड़ सूख चुके हैं। प्राधिकरण के उद्यान विभाग से दीमक से बचाव के लिए कारगर कदम उठाने की मांग की है, ताकि पेड़-पौधों को दीमक के प्रकोप से बचाया जा सके। दीमक का प्रकोप सेक्टर में इस कदर बढ़ा हुआ है कि लोगों के मकान के अंदर फर्नीचर को भी नुकसान पहुंच रहा है। सेंचुरी अपार्टमेंट के आरडब्ल्यूए अध्यक्ष पवन यादव ने बताया कि उनकी सोसाइटी में भी पेड़ों में दीमक लगी हुई है। दीमक की समस्या के समाधान की प्राधिकरण से मांग की है, मगर अब तक प्रयास शुरू नहीं किया गया है। उनका कहना कि जब काफी नुकसान पहुंच जाएगा, तब ही प्राधिरकण के उद्यान विभाग के अधिकारी ध्यान देंगे। सेक्टर-27 आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष राजीव गर्ग ने बताया कि सेक्टर में दीमक पेड़ों को नुकसान पहुंचा रही है। प्राधिकरण से समय-समय पर दीमक का उपाय करने की मांग की जा रही है। ताकि पेड़ों को जीवित रखा जा सके। इसी तरह शहर के तमाम सेक्टरों में हरियाली को दीमक नुकसान पहुंचा रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें