नीट यूजी काउंसलिंग में शारदा विश्वविद्यालय का दबदबा
दूसरी हेडिंग : काउंसलिंग के पहले राउंड में ही सभी 250 सीटें भरी सीट
ग्रेटर नोएडा, कार्यालय संवाददाता। राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (यूजी) काउंसलिंग की पहले दौर के घोषित किए गए सीट अलॉटमेंट के नतीजों में शारदा विश्वविद्यालय का स्कूल ऑफ मेडिकल साइंस एंड रिसर्च संस्थान छात्रों की पहली पसंद रहा। यह कट ऑफ लिस्ट में प्रदेश के 37 निजी मेडिकल कॉलेज में पहले स्थान पर रहा। महत्वपूर्ण बात यह है कि पहले दौर में ही सभी 250 सीटें भर गईं। मेडिकल कॉलेज की कट ऑफ लिस्ट 653 अंकों की सबसे ऊंची रही और अंतिम 596 अंकों तक रही। बता दें कि पूर्व में राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआईआरएफ) द्वारा जारी की गई सूची में शारदा विश्वविद्यालय ने 69वां स्थान हासिल किया था। पहले राउंड में ही सभी सीटें भर जाना विश्वविद्यालय प्रबंधन के लिए बड़ी उपलब्धि है। शारदा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन पीके गुप्ता ने बताया कि हमारे पास 1500 से अधिक बिस्तरों का अस्पताल है, जहां रोजाना लगभग 600 मरीज आते हैं। इसकी वजह से मेडिकल छात्रों को सीखने और समझने का ज्यादा अनुभव प्राप्त होता है। देश के जाने-माने सरकारी अस्पतालों के डॉक्टरों की फैकल्टी है। इसी का नतीजा है कि एमबीबीएस के छात्र सरकारी मेडिकल कॉलेज को छोड़कर यहां एडमिशन ले रहे हैं। उन्नत तकनीक और उपकरण के जरिए छात्रों को शिक्षा दी जा रही है। संस्थान द्वारा निरंतर नई तकनीक और रिसर्च को बढ़ावा देने का प्रयास किया जा रहा है। मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल एमबीबीएस छात्रों के साथ संबद्ध स्कूल ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च (मेडिकल कॉलेज) छात्रों को चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में सहयोगी और अंतः विषय शिक्षा और स्वतंत्र अध्ययन परियोजनाओं को आगे बढ़ाने के लिए समृद्ध अवसर प्रदान करता है। संस्थान के डायरेक्टर पीआर डॉ़ अजीत कुमार ने बताया कि कोविड काल के दौरान 800 बेड सरकार को नि:शुल्क उपलब्ध कराए गए थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।