48 स्थानों पर सेनेटाइजेशन किया

नोएडा। वरिष्ठ संवाददाता दमकल विभाग ने कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए रविवार...

Newswrap हिन्दुस्तान, नोएडाMon, 19 April 2021 05:40 PM
share Share

नोएडा। वरिष्ठ संवाददाता

दमकल विभाग ने कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए रविवार को जिले में सेनेटाइजेशन अभियान चलाया। इस दौरान विभाग ने 11 दमकल की गाड़ियों की मदद से 48 जगहों पर सेनेटाइजेशन किया।

विभाग की गाड़ियों ने बरौला गांव की मार्केट, सलारपुर, फूल मंडी, पुराना कोर्ट, पुलिस चौकी सेक्टर 85, याकुबपुर मार्केट, नयागांव, इलाहाबास, नंगला, त्रिपाठी हॉस्पिटल सेक्टर 119, तिवारी आई केयर सेक्टर 55, आई केयर हॉस्पिटल सेक्टर 61, फोर्टिस हॉस्पिटल सेक्टर 62, सेक्टर 22 मार्केट, ग्रेटर नोएडा में विक्ट्री वन अमारा सेक्टर 16, कासा ग्रीन वन सेक्टर 16, ला सोलेरा सेक्टर 16, निराला एस्पायर सेक्टर 16, सुपरटेक ऑफ स्क्वायर सेक्टर 16बी, इको विलेज 3 सुपरटेक, श्री राधे स्काई गार्डन, फ्रेंच अपार्टमेंट, पंचशील ग्रीन वन, अजनारा होम्स, सुपरटेक इको विलेज 2, यथार्थ हॉस्पिटल ओमेगा वन, प्रोमहैक्स हॉस्पिटल सेक्टर ओमेगा, सहदेव हॉस्पिटल, प्रकाश हॉस्पिटल, अपोलो हॉस्पिटल पी8, कैलाश हॉस्पिटल नॉलेज पार्क, पुलिस कमिश्नर आवास, जिला एवं सत्र न्यायालय सूरजपुर, लक्ष्मी स्टूडियो सेक्टर 16 ए, आनंद इंस्टीट्यूट एफसी 17, दलित प्रेरणा स्थल सेक्टर 95 नोएडा, रेजिडेंशियल अपार्टमेंट सेक्टर 14 ए नोएडा, इंडो गल्फ हॉस्पिटल सेक्टर 19 नोएडा और सुरभि हॉस्पिटल सेक्टर 35 नोएडा सहित अन्य जगहों पर सेनेटाइजेशन किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें