चौरोली से जेवर तक का सड़क निर्माण शुरू
ग्रेटर नोएडा। वरिष्ठ संवाददाता गांव चौरोली से जेवर तक करीब पांच किलोमीटर सड़क निर्माण...
ग्रेटर नोएडा। वरिष्ठ संवाददाता
गांव चौरोली से जेवर तक करीब पांच किलोमीटर सड़क निर्माण का कार्य बुधवार को शुरू हो गया। इस पर 2.97 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। ग्रामीणों ने बताया कि इस सड़क पर 1965 में मिट्टी डाली गई थी। तब से यह सड़क निर्माण की राह देख रही थी। इसके बन जाने से कई ग्रामीणों को राहत मिलेगी। मौके पर जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह भी मौजूद रहे। तीन माह में यह मार्ग बनकर तैयार हो जाएगा।
गांव चौरोली के किसान राजवीर सिंह ने बताया कि 1965 में इस सड़क पर मिट्टी डलवाई गई थी। इस पर 1800 रुपये खर्च हुए थे। पांच किलोमीटर का यह टुकड़ा जनपद अलीगढ़ वह गौतमबुद्ध नगर के कई ग्रामों को जेवर कस्बे से जोड़ता है।
जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने कहा कि कोरोना की बीमारी को हल्के में ना लें। नियमित सतर्कता बरतना, मास्क लगाना व इसके प्रोटोकॉल का पालन करना, अपनी दिनचर्या में शामिल करें। गांव में चल रहे टेस्टिंग अभियान में पूरा सहयोग करें। ताकि संक्रमण की चेन को तोड़ा जा सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।