होली कार्यक्रम में एसटीपी का पानी इस्तेमाल करने का आरोप
ग्रेटर नोएडा वेस्ट की पंचशील हाईनिश सोसाइटी में होली समारोह के दौरान एसटीपी पानी के इस्तेमाल पर लोगों ने विरोध जताया। निवासियों का आरोप है कि एओए ने बाहर से एसटीपी का पानी मंगवाया, जिसे गंदा माना जाता...

ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित पंचशील हाईनिश सोसाइटी में होली कार्यक्रम में एसटीपी पानी का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया गया। लोगों का आरोप है कि एओए द्वारा बाहर से एसटीपी का पानी मंगा कर लोगों को होली खिलाई गई है। जिसकी सभी लोगों ने नाराजगी जताई है। निवासियों ने बताया कि अपार्टमेंट ओनर एसोसिएशन द्वारा शुक्रवार को बैडमिंटन कोर्ट में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें सोसाइटी के लगभग लोग होली खेलने के लिए पहुंचे। जहां पर एओए द्वारा बाहर से पानी के टैंकर मांगे गए। जिन टैंकरों पर एसटीपी जल लिखा हुआ था। जिसका पता लगने पर लोगों ने इसका विरोध जताया। उनका आरोप है कि एसटीपी का पानी गंदा होता है। जिसका इस्तेमाल करने से उनके शरीर में एलर्जी और कई बीमारियां हो सकती हैं। जो कि सरासर गलत है। इस मामले को लेकर लोगों ने प्राधिकरण से कार्रवाई करने की मांग की है। वहीं, अपार्टमेंट ओनर एसोसिएशन के सचिव विजय का कहना है कि बाहर से टैंकर मंगाया गया था। सारे आरोप निराधार हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।