Hindi NewsNcr NewsNoida NewsResidents of Greater Noida West stuck in traffic jam near Mahagun Mywoods Society

ग्रेनो वेस्ट में गौर सिटी 2 के पास लंबा जाम लगा

ग्रेटर नोएडा वेस्ट के निवासियों को महागुण माइवुड्स सोसाइटी के पास बने कट पर भीषण जाम लग गया। वाहनों और स्कूल बस की लंबी कतार देखने को मिली, जिससे बच्चे जाम में फंसे रहे। ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त...

Newswrap हिन्दुस्तान, नोएडाTue, 6 Aug 2024 05:40 PM
share Share
Follow Us on

ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। ग्रेटर नोएडा वेस्ट के निवासियों को जाम की समस्या से निजात नहीं मिल रहा है। मंगलवार को महागुण माइवुड्स सोसाइटी के पास बने कट पर भीषण जाम लग गया। इस दौरान वाहनों और स्कूल बस की लंबी कतार देखने को मिली। जिससे बच्चे भी काफी देर तक जाम में फंसे रहे। महागुण माइवुड्स सोसाइटी के निवासी अनिल वर्मा ने बताया कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट में बढ़ती आबादी को देखते हुए ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त नहीं किया जा रहा है। जिसके कारण रोजाना निवासी जाम की लंबी लाइन में फंस रहे हैं। मंगलवार को सोसाइटी के पास बने कट पर करीब एक घंटे तक जाम की समस्या बनी रही। दोपहर में स्कूल बस आने का समय होता है। जिससे सड़कों पर बड़े वाहनों और छोटे वाहनों का दबाव अधिक हो जाता है। ऐसे में रोजाना सोसाइटी के पास जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है। जिससे निवासी और यात्री दोनों परेशान होते हैं। दोपहर में स्कूल से घर जा रहे बच्चे काफी देर तक जाम में फंसे रहे। यह हाल रोजाना रहता है। जिसका समाधान नहीं किया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें