Hindi NewsNcr NewsNoida NewsResidents of Devika Gold Homes Protest Against Delayed Registry and Proposed Fines

फ्लैटों की रजिस्ट्री के लिए लोगों का प्रदर्शन

ग्रेटर नोएडा वेस्ट की देविका गोल्ड होम्स सोसाइटी के निवासियों ने रजिस्ट्री न होने के विरोध में प्रदर्शन किया। उन्होंने मुख्यमंत्री और प्राधिकरण से गुहार लगाई कि अगर रजिस्ट्री शुरू नहीं होती है, तो उन...

Newswrap हिन्दुस्तान, नोएडाMon, 10 Feb 2025 05:28 PM
share Share
Follow Us on
फ्लैटों की रजिस्ट्री के लिए लोगों का प्रदर्शन

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित देविका गोल्ड होम्स सोसाइटी के लोगों ने रविवार रात को रजिस्ट्री न होने के विरोध में मोमबत्ती जलाकर प्रदर्शन किया। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण और मुख्यमंत्री से गुहार लगाई कि रजिस्ट्री शुरू न होने पर लोगों के ऊपर जुर्माना न लगाया जाए। स्थानीय निवासी आनंद सिंह और नेफोमा के मुख्य सलाहकार दीपक दूबे ने कहा कि सोसाइटी में लोगों को पजेशन मिले पांच वर्ष बीत चुके, लेकिन फ्लैटों की रजिस्ट्री नहीं हुई। प्राधिकरण ने 21 जनवरी के बाद रजिस्ट्री न होने पर प्रतिदिन के हिसाब से जुर्माना लगाने की बात कही है। अभी तक बिल्डर ने हमारे यहां रजिस्ट्री की कोई सूचना नहीं दी। बिल्डर और प्राधिकरण रजिस्ट्री नहीं करा पा रही तो यह उनकी नाकामी है। ऐसे में खरीदारों पर जुर्माना लगाया सही नहीं है। निवासियों ने प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री और प्राधिकरण से रजिस्ट्री शुरू कराने और जुर्माना न लगाने की मांगी की। रजिस्ट्री शुरू होने पर भी खरीदारों को 90 दिन का समय देने की बात कही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें