एक दिन में रिकॉर्ड 483 नए संक्रमित

नोएडा। वरिष्ठ संवाददाता : गौतमबुद्ध नगर में एक दिन में रिकॉर्ड 483 मरीजों की...

Newswrap हिन्दुस्तान, नोएडाWed, 14 April 2021 08:00 PM
share Share

नोएडा। वरिष्ठ संवाददाता :

गौतमबुद्ध नगर में एक दिन में रिकॉर्ड 483 मरीजों की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार को की। इससे पहले पिछले साल चार नवंबर को 339 मरीजों की पुष्टि एक दिन में हुई की थी। मार्च से मरीजों की संख्या लगातार लगातार बढ़ रही है। अप्रैल के 14 दिनों में 2335 नए मरीज मिले हैं।

नोएडा और ग्रेटर नोएडा वेस्ट की ज्यादातर सोसाइटियां कोरोना संक्रमण की चपेट में हैं। पिछले दस दिनों में एक-एक सोसाइटी से में 50-100 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। जिले में अब भी 2027 मरीजों का इलाज होम आइसोलेशन और कोविड अस्पतालों में चल रहा है। कुल मरीजों की संख्या 28439 हो गई है। कोरोना संक्रमित 97 मरीजों की मौत इलाज के दौरान हुई है। स्वस्थ होने वाले कुल मरीजों की संख्या 26315 है।

डॉक्टरों के कयास के अनुसार अप्रैल अंत तक मरीजों की संख्या 4000 तक पहुंच सकती है। प्रतिदिन 5500 कोरोना संदिग्ध मरीजों की जांच जिले में की जा रही है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. दीपक ओहरी ने बताया कि जरूरत पड़ने पर बेड की संख्या और भी बढ़ाई जाएगी। अभी भी जिले के अस्पतालों में बेड खाली हैं। मरीजों की जांच कर कांटैक्ट ट्रेसिंग और इलाज प्राथमिकताओं में है। कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए कई स्थानों पर संदिग्ध मरीजों की जांच चल रही है। ताकि पॉजिटिव होने की स्थिति में जल्द इलाज दिया जा सके।

कोरोना अपडेट :

कुल संक्रमित मरीज : 28439

स्वस्थ हुए कुल मरीज : 26315

इलाज चल रहा : 2027

24 घंटे में संक्रमित : 483

संक्रमण से कुल मौत : 97

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें