एक दिन में रिकॉर्ड 15 मौत, 655 नए संक्रमित
नोएडा। संवाददाता जिले में सोमवार को कोरोना से एक दिन में सर्वाधिक 15 संक्रमितों...
नोएडा। संवाददाता
जिले में सोमवार को कोरोना से एक दिन में सर्वाधिक 15 संक्रमितों ने दम तोड़ दिया। जनपद में मृतकों के आंकड़ा बढ़कर 164 हो गया है और 655 नए संक्रमित भी सामने आए। वहीं 406 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट गए हैं।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार सोमवार को मेट्रो, जिम्स, शारदा और सूर्या अस्पताल में 15 संक्रमितों की मौत हुई। इनमें तीन को सिर्फ कोरोना और अन्य को गंभीर बीमारियां भी थीं। हालांकि, किस अस्पताल में कितनी मौतें हुई है, इस संबंध में अधिकारियों ने जानकारी देने से मना किया है। 24 घंटे में 3,502 संदिग्धों की जांच की गई है। अबतक कुल 9,25,753 संदिग्धों की जांच हो चुकी है। एंटीजन जांच में रोजाना प्रत्येक 150 संदिग्धों में 50 संक्रमित निकल रहे हैं। आरटी-पीसीआर व एंटीजन रिपोर्ट निगेटिव होने के बावजूद सीटी स्कैन में भी रोज 10 संदिग्ध संक्रमित मिल रहे हैं।
जिले में अब कुल संक्रमितों का आंकड़ा 36,645 हो गया है। इनमें 30,176 संक्रमित स्वस्थ हो गए। जिले में रिकवरी रेट 82 फीसद हो गया है, जबकि मार्च में 98 फीसद था। होम आइसोलेशन व विभिन्न कोविड अस्पतालों में 6,300 संक्रमितों का इलाज चल रहा है।
----
संक्रमित: 655
डिस्चार्ज हुए: 406
मृतक: 15
सक्रिय केसों की संख्या: 6300
अभी तक स्वस्थ होकर लौटे: 30176
अबतंक मृतकों की संख्या: 169
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।