Notification Icon
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नोएडाRashid Khan to Miss First Test at Noida Due to Injury Afghanistan s Key Performances Highlighted

ग्रेनो में चोटिल राशिद खान को मैदान में नहीं देख पाएंगे दर्शक

ग्रेनो में सर्वाधिक विकेट लेने वाले राशिद खान को नहीं देख पाएंगे दर्शक इस ग्राउंड

Newswrap हिन्दुस्तान, नोएडाWed, 28 Aug 2024 11:20 AM
share Share

नोएडा, प्रमुख संवाददाता। शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में नौ सितंबर को होने वाले पहले टेस्ट में मैच चोट के कारण अफगानिस्तानी खिलाड़ी राशिद खान नहीं खेलेंगे। लिहाजा, इस ग्राउंड पर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले राशिद को क्रिकेटप्रेमी खेलते हुए नहीं देख पाएंगे। राशिद ने वनडे के साथ ही टी-20 में भी सबसे ज्यादा विकेट झटके हैं। इस ग्राउंड पर पहला टेस्ट मुकाबला अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच होगा। ग्रेटर नोएडा के इस क्रिकेट ग्राउंड पर राशिद खान ने छह टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में सर्वाधिक 14 विकेट अपने नाम किए हैं। इनका श्रेष्ठ प्रदर्शन तीन रन देकर पांच विकेट है। वहीं, अफगानिस्तान के मुजीब उर रहमान दूसरे स्थान पर हैं। उन्होंने इस ग्राउंड पर तीन मुकाबलों में पांच विकेट लिए हैं। एकदिवसीय मुकाबलों में भी राशिद विकेट लेने में अव्वल रहे हैं। उन्होंने पांच मुकाबलों में 16 विकेट झटके हैं। इस ग्राउंड पर उनका श्रेष्ठ प्रदर्शन 43 रन देकर छह विकेट है। इनके बाद दूसरे स्थान पर सर्वाधिक विकेट लेने वाले अफगानिस्तान के दौलत जादरान हैं। उन्होंने पांच मुकाबलों में 11 विकेट अपने नाम किए हैं। इस ग्राउंड पर अब तक छह टी-20 और पांच वन डे मुकाबले हो चुके हैं। दोनों फॉर्मेट के मुकाबलों में अफगानिस्तान की प्रतिद्वंद्वी टीम आयरलैंड रही थी। गेंदबाजी में राशिद खान के आंकड़ें बताते हैं कि टीम में उनके न रहने से अफगानिस्तान को कितना नुकसान होने वाला है।

रनों के लिहाज से रहमत शाह सफल बल्लेबाज

रनों के लिहाज से अफगानिस्तान के रहमत शाह ने इस ग्राउंड पर उम्दा प्रदर्शन किया है। उन्होंने पांच वनडे में 262 रन बनाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट 84 का है और औसत 65.50 का है। आयरलैंड के बल्लेबाज ने इस ग्राउंड पर पांच मुकाबलों में 68 के औसत से 341 रन बनाए हैं। रहमत शाह वर्तमान में अफगानिस्तान टीम का हिस्सा हैं। वहीं, टी-20 में मोहम्मद नबी ने पांच पारियों में सर्वाधिक 155 रन बनाए हैं। उनका औसत 31 का रहा था।

सबसे ज्यादा रन अफगानिस्तान के नाम दर्ज

शहीद विजय सिंह पथिक स्टेडियम में एक मैच में सर्वाधिक रन का रिकॉर्ड भी अफगानिस्तान के नाम है। टी- 20 में अफगानिस्तान ने 12 मार्च 2017 को आयरलैंड के खिलाफ आठ विकेट खोकर 233 रन बनाए थे। वहीं वनडे में भी यह रिकॉर्ड अफगानिस्तान के नाम ही है। 2017 में अफगानिस्तान ने आयरलैंड के खिलाफ वनडे मुकाबले में सबसे ज्यादा 338 रन ठोके थे, जो अब तक का इस ग्राउंड पर सर्वाधिक स्कोर है। पहला टेस्ट मैच होने के बाद इसका रिकॉर्ड भी इस ग्राउंड के नाम दर्ज हो जाएगा, क्योंकि अब तक यहां टेस्ट मुकाबला नहीं हुआ है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें