मिलावट पकड़ने के लिए छापेमारी
ग्रेटर नोएडा। होली पर लोगों को शुद्ध खाद्य सामग्री उपलब्ध करने के लिए खाद्य...
ग्रेटर नोएडा। होली पर लोगों को शुद्ध खाद्य सामग्री उपलब्ध करने के लिए खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम ने शनिवार दुकानों पर छापेमारी। टीम ने कई प्रतिष्ठान से खाद्य सामग्री के नमूने लिए और 548 किलो मैदा जब्त की।
जिला अभिहित अधिकारी संजय शर्मा ने बताया कि जेवर स्थित बंसल इंटरप्राइजेज का निरीक्षण कर कचरी एवं नमकीन का नमूना लिया गया। राजधानी बेकरी से मैदा का नमूना लेकर 548 किलो मैदा को उपयुक्त ना पाए जाने पर जब्त किया गया। जेवर के थोरा स्थित एसी स्टोर से सरसों के तेल का नमूना लिया गया। ईकोटेक स्थित मिल्क बास्केट के वेयरहाउस से बेसन पापड़ का नमूना लिया गया। गौर सिटी स्थित वन शॉप मार्ट से बेसन का नमूना लिया गया। इन नमूनों को जांच के लिए खाद्य प्रयोगशाला लखनऊ को भेज दिया गया है। जांच आख्या प्राप्त होने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।