Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नोएडाProtests Planned by Azad Samaj Party and Bhim Army for Justice in Noida Dalit Murder Case

पुलिस कमिश्नरी को घेरने का ऐलान

भीकनपुर गांव में दलित युवक कमल जाटव की हत्या के मामले में आजाद समाज पार्टी और भीम आर्मी 26 नवंबर को नोएडा पुलिस कमिश्नरी का घेराव करने जा रही है। दलित समाज को न्याय दिलाने और आरोपियों के खिलाफ सख्त...

Newswrap हिन्दुस्तान, नोएडाSat, 23 Nov 2024 05:27 PM
share Share

नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। भीकनपुर गांव का प्रकरण लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। इस मामले में स्वर्ण समाज की पंचायत के बाद अब आजाद समाज पार्टी ने 26 नवंबर को पुलिस कमिश्नरी के घेराव का ऐलान किया है। आजाद समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रधान सुशील नागर का दावा है कि दलित युवक की हत्या के मामले में आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई और पीड़ितो को न्याय दिलाने की मांग को लेकर आजाद समाज पार्टी तथा भीम आर्मी के कार्यकर्ता 26 नवंबर को नोएडा की पुलिस कमिश्नरी का घेराव करेंगे। नोएडा में पुलिस कमिश्नरी का यह घेराव तब तक चलेगा, जब तक भीकनपुर गांव के दलित समाज को पूरी तरह से न्याय नहीं मिल जाता।

सुशील नागर ने कहा कि ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के भीकनपुर गांव में दलित समाज के साथ अन्याय हुआ है। गांव के कमल जाटव की बिना किसी कारण के दबंगों ने हत्या कर दी। इस हत्याकांड में दलित परिवार को अब तक न्याय नहीं मिला है। 19 नवंबर को आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चन्द्रशेखर आजाद भीकनपुर गांव में आए थे। उनकी मांग थी कि कमल जाटव के सभी हत्यारों को तुरंत गिरफ्तार किया जाए। पीड़ित परिवार को उचित आर्थिक मुआवजा दिया जाए। पीड़ित परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए। साथ ही, घायलों को तुरंत आर्थिक मदद की जाए। इसके लिए 25 नवंबर तक का समय दिया गया था। आजाद समाज पार्टी की एक भी मांग अब तक पूरी नहीं हुई है। इसी कारण आजाद समाज पार्टी तथा भीम आर्मी ने 26 नवंबर को नोएडा के सेक्टर-108 में स्थित पुलिस कमिश्नरी का घेराव करने की घोषणा कर दी है। उन्होंने दावा किया कि नोएडा की पुलिस कमिश्नरी का घेराव करने बड़ी संख्या में दलित समाज और अन्य समाज के लोग आएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें