बिजली के कार्य 31 मार्च तक पूरे करने होंगे
निर्देश बिजनेस प्लान के कार्यों की समीक्षा की गई काम में देरी पर कई ठेकेदारों
निर्देश बिजनेस प्लान के कार्यों की समीक्षा की गई
काम में देरी पर कई ठेकेदारों को फटकार लगी
नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। विद्युत निगम ने बिजनेस प्लान 2024-25 के तहत बिजली ढांचे को सुधारने के कार्यों की समीक्षा की। धीमी गति से कार्य होने पर कई ठेकेदारों को फटकार लगाई। 31 मार्च को निर्धारित तिथि तक हर संभव सभी कार्य पूरा करने का लक्ष्य दिया। इसके बाद संबंधित ठेकेदारों पर कार्रवाई की जा सकती है।
विद्युत निगम बिजनेस प्लान 2024-25 के तहत जिले में करीब 115 करोड़ रुपये के कार्य करा रहा है। इसमें लॉ टेंशन (एलटी) और हाईटेंशन (एचटी) लाइनों की क्षमता वृद्धि, बिजली उपकेंद्रों की मरम्मत और क्षमता वृद्धि, ट्रांसफार्मर की मरम्मत और क्षमता वृद्धि समेत तमाम कार्य शामिल हैं। जिले में छोटे-बड़े मिलाकर लगभग एक हजार कार्य किए जा रहे हैं। इसमें 60 प्रतिशत से अधिक कार्य पूरे भी हो चुके हैं। शेष कार्यों को जल्द पूरा करने के दिशा-निर्देश दिए गए हैं। विद्युत निगम के मुख्य अभियंता हरीश बंसल ने बताया कि कार्यों की समीक्षा में देखा गया कि किस एजेंसी या फर्म का कितना कार्य हो चुका है और कितना शेष है। शेष कार्य को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए गए। क्षेत्र के जेई और एसडीओको रोजाना कार्य की समीक्षा करने और प्रगति रिपोर्ट देने के निर्देश दिए गए। ओटीएस पर भी गंभीरता से कार्य करते हुए ज्यादा से ज्यादा बकायेदारों को योजना का लाभ देने को कहा गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।