Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नोएडाPolling parties leave for booths amid tight security

कड़ी सुरक्षा के बीच पोलिंग पार्टियां बूथों के लिए रवाना

जनपद के तीन ब्लॉक में मतदेय स्थल पर 377 पोलिंग पार्टियां तैनात पोलिंग...

Newswrap हिन्दुस्तान, नोएडाSun, 18 April 2021 07:40 PM
share Share

जनपद के तीन ब्लॉक में मतदेय स्थल पर 377 पोलिंग पार्टियां तैनात

पोलिंग पार्टियों को कोविड-19 से बचाव के लिए उपकरण भी दिए गए

ग्रेटर नोएडा। संवाददाता

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए रविवार को कड़ी सुरक्षा के बीच पोलिंग पार्टियों को मतदानस्थल के लिए रवाना किया गया। जनपद के जेवर, बिसरख और दादरी ब्लॉक में कुल 377 पोलिंग पार्टियां तैनात की गई है। खास बात यह है कि इस बार पोलिंग पार्टियों को चुनाव से संबंधित दस्तावेज के अलावा कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को रोकने के तमाम उपकरण भी दिए गए हैं।

मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव कराने के लिए रविवार को जेवर, दादरी और बिसरख ब्लॉक से पोलिंग पार्टियों को मतदान केंद्रों के लिए रवाना किया गया। पोलिंग पार्टियों को समय से विकास खंडों पर बुलाया गया था, जिसके बाद उन्हें बैग दिए गए। पोलिंग पार्टियों ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव से संबंधित दस्तावेज चेक किए और उसके बाद वह वाहनों में सवार होकर अपने-अपने मतदान स्थलों की ओर रवाना हो गई।

मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि वर्तमान में कोविड-19 का संक्रमण काफी बढ़ गया है। इसी को ध्यान में रखते हुए इस बार पोलिंग पार्टियों को पर्याप्त संख्या में मास्क, हैंड गल्ब्स, सेनेटाइजर, पल्स ऑक्सीमीटर आदि भी दिए गए हैं। इसके अलावा पीठासीन अधिकारियों को भी विशेष किट दी गई है, ताकि वे कोविड-19 संक्रमण से बच सकें। रविवार को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए कुल 377 पोलिंग पार्टियों को विकास खंडों से रवाना किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें