Hindi NewsNcr NewsNoida NewsPolice Investigation Launched in Cop s Suicide Case Linked to Girlfriend and Husband

सिपाही की खुदकुशी के मामले में प्रेमिका और उसके पति पर केस

ग्रेटर नोएडा की मेफेयर रेजिडेंसी सोसाइटी में एक सिपाही ने आत्महत्या कर ली थी। उसके पिता ने पुलिस को शिकायत दी है कि उसकी प्रेमिका और पति ने उसे उकसाया। सिपाही कुलदीप ने 27 मार्च 2024 को सरकारी पिस्टल...

Newswrap हिन्दुस्तान, नोएडाFri, 10 Jan 2025 09:15 PM
share Share
Follow Us on

ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। ग्रेनो वेस्ट की मेफेयर रेजिडेंसी सोसाइटी में करीब दस महीने पहले सिपाही द्वारा सरकारी पिस्टल से खुद को गोली मारकर खुदकुशी करने के मामले में नया मोड़ आ गया है। सिपाही के पिता की शिकायत पर पुलिस ने प्रेमिका और पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। आरोप है कि प्रेमिका और उसके पति के उकसाने पर सिपाही ने खुदकुशी की। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। मूलरूप से जालौन का रहने वाला 25 वर्षीय कुलदीप 2019 में उत्तर प्रदेश पुलिस में सिपाही के पद पर भर्ती हुआ था। कुलदीप की ललितपुर में तैनाती थी। ग्रेनो वेस्ट की मेफेयर सोसाइटी में कुलदीप ने 27 मार्च 2024 को अपनी सरकारी पिस्टल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। पुलिस ने बताया था कि कुलदीप यहां अपनी प्रेमिका से मिलने आया था। प्रेमिका के फ्लैट पर उसने खुदकुशी की थी। अब इस मामले में कुलदीप के पिता सुनील ने बिसरख थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। सुनील ने पुलिस को बताया कि कुलदीप की मुरैना मध्य प्रदेश के रहने वाले रवि से दोस्ती हुई थी। दोनों ने मिलकर ग्रेटर नोएडा में डस्ट सप्लाई का व्यवसाय शुरू किया था। परिजनों ने कुलदीप का रिश्ता आगरा की रहने वाली एक युवती से तय कर दिया था। यह बात रवि की पत्नी हेमा को पता चल गई थी। हेमा ने कुलदीप का रिश्ता तय होने का विरोध किया और उसकी मंगेतर को फोन कर बताया था कि कुलदीप से वह शादी कर चुकी है। उसका एक बेटा भी है। पिता का आरोप है कि आरोपी हेमा और उसके पति ने कुलदीप को आत्महत्या के लिए उकसाया। रवि और हेमा ने कुलदीप को डरा धमका कर उससे रुपये की वसूली की। उनकी प्रताड़ना से तंग आकर कुलदीप ने खुदकुशी की थी। सिपाही के पिता ने पुलिस से इस मामले में आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। बिसरख कोतवाली प्रभारी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें