Hindi NewsNcr NewsNoida NewsPolice Encounter with Notorious Criminal in Greater Noida Chain Snatcher Arrested

मुठभेड़ में इनामी बदमाश को गोली लगी

ग्रेटर नोएडा में बिसरख कोतवाली पुलिस ने एक इनामी बदमाश आमिर को गिरफ्तार किया। मुठभेड़ में बदमाश घायल हुआ और उसके कब्जे से चोरी की बाइक और 2720 रुपये बरामद हुए। वह एनसीआर क्षेत्र में बाइक चोरी और चेन...

Newswrap हिन्दुस्तान, नोएडाThu, 8 May 2025 08:36 PM
share Share
Follow Us on
मुठभेड़ में इनामी बदमाश को गोली लगी

ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। बिसरख कोतवाली पुलिस और बाइक सवार इनामी बदमाश के बीच गुरुवार की शाम मुठभेड़ हो गई। इस दौरान बदमाश पैर में गोली लगने से बदमाश घायल हो गया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर 2720 रुपये और चोरी की बाइक बरामद की। आरोपी चेन लूट की घटना में वांछित चल रहा था। डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि गुरुवार की शाम बिसरख थाने की पुलिस द्वारा बिजलीघर तिराहा पर चेकिंग की जा रही थी। इसी बीच पुलिस को बाइक पर एक संदिग्ध व्यक्ति आता दिखाई दिया। पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया तो वह वापस मुड़कर भागने लगा।

पुलिस के पीछा करने पर बदमाश ने फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में पैर में लगने से बदमाश घायल हो गया। घायल बदमाश की पहचान आमिर उर्फ चिप्पड उर्फ अन्नू निवासी मौहल्ला अलबीनगर, जिला गाजियाबाद के रूप में हुई है। घायल बदमाश के कब्जे से चोरी की गई एक बाइक और बिसरख क्षेत्र से लूटी गई चेन को बेचकर मिले 2720 बरामद किए गए। पुलिस पूछताछ के दौरान बदमाश ने बताया कि वह अपने साथी नकीब उर्फ हासिम और सोनू के साथ मिलकर एनसीआर क्षेत्र में बाइक चोरी और चेन स्नेचिंग की घटनाओं को अंजाम देता था। ग्रेनो वेस्ट में गौर सिटी दो सोसाइटी के समीप एक जुलाई 2024 को उसने अपने एक साथी के साथ मिलकर महिला से चेन लूट की घटना को अंजाम दिया था। इस घटना में वह वांछित चल रहा था। पुलिस ने बदमाश पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। पुलिस उसके अन्य आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी जुटा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें