Hindi NewsNcr NewsNoida NewsPolice Arrests Minor s Abductor in Dadri - Student Recovered After Two Weeks

नाबालिग के अपहरण का आरोपी गिरफ्तार

दादरी में जारचा कोतवाली पुलिस ने छौलस गांव से नाबालिग छात्रा का अपहरण करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। मुरसलीन नामक युवक ने छात्रा को 23 अप्रैल को अगवा किया था। पुलिस ने छात्रा को उसके परिजनों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, नोएडाSun, 11 May 2025 06:09 PM
share Share
Follow Us on
नाबालिग के अपहरण का आरोपी गिरफ्तार

दादरी। जारचा कोतवाली पुलिस ने छौलस गांव से नाबालिग छात्रा के अपहरण के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। गांव का ही रहने वाला युवक ने करीब दो सप्ताह पूर्व छात्रा का अपहरण किया था। पुलिस ने छात्रा को परिजनों को सौंप दिया है। छौलस गांव का रहने वाला मुरसलीन नामक युवक बढई का काम करता है। गत 23 अप्रैल को युवक पड़ोस के ही रहने वाली नाबालिग छात्रा को लेकर फरार हो गया था। परिजनों ने युवक पर छात्रा के अपहरण का आरोप लगाते हुए कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था। प्रकरण दो समुदाय का होने के कारण छात्रा की बरामद की न होने पर गांव में तनाव का माहौल था।

शनिवार को पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर छात्रा को बरामद कर लिया। छात्रा ने प्राथमिक पूछताछ में पुलिस को बताया कि आरोपी उसे बहला फुसला कर ले गया था। बुलंदशहर व मेरठ जनपद में अलग-अलग स्थान पर रखा था। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें