Hindi NewsNcr NewsNoida NewsPolice arrested four robbers

पुलिस ने चार लुटेरे दबोचे

सेक्टर 39 थाना पुलिस ने सेक्टर-46 से चेकिंग के दौरान पकड़े आरोपी नोएडा।...

Newswrap हिन्दुस्तान, नोएडाTue, 20 April 2021 06:30 PM
share Share
Follow Us on

सेक्टर 39 थाना पुलिस ने सेक्टर-46 से चेकिंग के दौरान पकड़े आरोपी

नोएडा। संवाददाता

पुलिस ने सोमवार रात सेक्टर-46 से चेकिंग के दौरान बाइक सवार चार लुटेरों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से पुलिस ने तीन चोरी की बाइक, लूटे गए मोबाइल आदि बरामद किए हैं। सेक्टर-39 थाना पुलिस ने आरोपियों को जेल भेज दिया है।

सेक्टर 39 थाने के प्रभारी निरीक्षक आजाद सिंह तोमर ने बताया कि सोमवार रात पुलिस की टीम सेक्टर 46 चौराहे के पास चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान पुलिस टीम ने दो बाइकों पर सवार चार संदिग्ध युवकों को रोकने का प्रयास किया। इस पर युवकों ने बाइक दौड़ा दी। पुलिस ने घेराबंदी कर चारों युवकों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की तीन बाइक, लूटे गए आठ मोबाइल, गैस सिलेंडर, एलईडी टीवी और दो चाकू बरामद किए हैं। आरोपियों की पहचान सलारपुर निवासी राहुल कुमार, वाजिदपुर निवासी दीपक उर्फ मडरी, सेक्टर-45 नोएडा निवासी तुषार और सलारपुर सेक्टर-39 निवासी मोहसीन के रूप में हुई है। मोहसीन सलारपुर नाले के पास कबाड़ी की दुकान चलाता है, बाकी आरोपी मोबाइल लूट और घरों में चोरी करते हैं। वे सामान मोहसिन को बेचते हैं। आरोपी बागपत, विजय नगर, सूरजपुर समेत अन्य जगहों पर वारदात करते थे। इन लोगों ने सूरजपुर स्थित एक बंद मकान से गैस सिलेंडर, एक बाइक और एलईडी टीवी चोरी किया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें