Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नोएडाPolice Arrest Four in Greater Noida Farmers Protest Main Accused Still at Large

हंगामा करने के मामले में चार गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा में किसानों की मांगों को लेकर प्रदर्शन करने के मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है। मुख्य आरोपी मोहित नागर अब भी फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है। मोहित...

Newswrap हिन्दुस्तान, नोएडाThu, 21 Nov 2024 09:24 PM
share Share

ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। पुलिस ने किसानों की मांगों को लेकर प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर हंगामा करने के मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया। मुख्य आरोपी अब भी फरार है। मुख्‍य आरोपी समाजवादी छात्र सभा के जिलाध्‍यक्ष मोहित नागर की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही हैं। इसी बीच मुख्य आरोपी मोहित नागर का एक वीडियो सामने आया है। इसमें उसने किसानों के हक में लड़ाई लड़ने की आवाज को बुलंद करने का दावा किया। मोहित ने आगे की लड़ाई के लिए कुछ शिक्षण संस्‍थानों को खुली चुनौती दी। सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हुआ।

दरअसल, गौतमबुद्ध नगर समाजवादी छात्र सभा के जिलाध्‍यक्ष मोहित नागर ने बुधवार को अपने कुछ लोगों के साथ मिलकर किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर प्राधिकरण कार्यालय के सामने प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया था। इस दौरान कुछ पुलिसकर्मियों द्वारा इसका विरोध किया गया तो उनसे धक्‍कामुक्‍की हुई थी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ। सूरजपुर कोतवाली पुलिस ने इस मामले में मोहित नागर समेत कुल छह लोगों को नाजमद करते हुए 60 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। पुलिस की टीमों ने रातभर आरोपियों की तलाश में दबिश दी। पुलिस ने छापेमारी के दौरान आदित्‍य निवासी धूम मानिकपुर, जीवन और सौरभ निवासी कैमराला चक्रसेनपुर, विकास निवासी भोगपुर को गिरफ्तार किया। वहीं, मुख्‍य आरोपी समाजवादी छात्र सभा के जिलाध्‍यक्ष मोहित नागर की तलाश जारी है।

मोहित नागर ने एक वीडियो जारी कर कहा कि जिले के किसान सालों से अपने अधिकारों की लड़ाई लड़ रहे हैं। पिछले दो सालों से किसान ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सामने धूप, बारिश और सर्दी में पड़े हैं। यदि शासन-प्रशासन ने पहले ही किसानों की समस्‍याओं के समाधान पर ध्‍यान दिया होता तो आज यह दिन देखना न पड़ता। समाजवादी किसानों के अधिकारों की लड़ाई भविष्‍य में भी लड़ती रहेगी। मोहित नागर ने कहा कि हमारे साथियों, कार्यकर्ताओं और उनके परिजनों को पुलिस ने उठाकर थानों में बैठा रखा है। उन्‍हें परेशान किया जा रहा है। हम डरने वाले नहीं है।

कॉलेजों को खुली चेतावनी

मोहित नागर ने अपनी वीडियो में नॉलेज पार्क के कई बड़े शिक्षण संस्थानों को खुली चुनौती दी। कहा है कि आगे इनका नंबर आने वाला है। उन्‍होंने इन कॉलेजों को लुटेरा कहा है। नॉलेज पार्क में स्थित कुछ कॉलेजों का नाम लेते हुए कहा है कि इन सभी का हिसाब होगा। अपने लोगों के साथ अन्‍याय कतई नहीं होने दिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें