Hindi NewsNcr NewsNoida NewsPolice Arrest Bouncers for Assaulting Students at Greater Noida College Fresher Party

छात्रों को दौड़ा कर पीटने वाले दो बाउंसर गिरफ्तार

छात्रों को दौड़ा कर पीटने वाले दो बाउंसर गिरफ्तार सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था

Newswrap हिन्दुस्तान, नोएडाMon, 16 Dec 2024 07:34 PM
share Share
Follow Us on

ग्रेटर नोएडा। संवाददाता नॉलेज पार्क स्थित कॉलेज में फ्रेशर पार्टी के दौरान हुए झगड़े में छात्रों को दौड़ा कर लाठी-डंडे से पीटने वाले दो बाउंसरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। सोशल मीडिया पर मारपीट का वीडियो वायरल हुआ था। पुलिस ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर इस मामले में कार्रवाई की। पुलिस घटना में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है।

नॉलेज पार्क के जीएनआईओटी कॉलेज में फ्रेशर पार्टी के दौरान छात्रों के दो गुटों के बीच किसी बात को लेकर मारपीट हुई थी। इसके बाद मौके पर पहुंचे बाउंसरों ने छात्रों दौड़ाकर पीटा था। इस दौरान एक छात्र को गंभीर चोट आई थी, जिसे सेक्टर डेल्टा वन स्थित एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। सोमवार को उपचार के दौरान छात्र को छुट्टी दे दी गई। कॉलेज में मारपीट की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था, जिसमें बाउंसर छात्रों की पिटाई करते हुए दिख रहे थे। नॉलेज पार्क थाना पुलिस ने सोमवार को इस मामले में मुकदमा दर्ज कर दो बाउंसर अंकित निवासी चिटहेरा और आशीष पंचाल निवासी विजय नगर गाजियाबाद को गिरफ्तार किया।

नॉलेज पार्क थाना प्रभारी डॉ. विपिन कुमार ने बताया कि इस प्रकरण में किसी की तरफ से कोई शिकायत नहीं दी गई है। पुलिस ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर कार्रवाई करते हुए दो बाउंसरों को गिरफ्तार किया है। घटना में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। सभी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

मुक्का मारने पर भड़के बाउंसर

पुलिस की छानबीन में पता चला है कि छात्रों के दो गुटों के बीच मारपीट की सूचना बाउंसरों को लगी थी। एक गुट के छात्र बाउंसरों को बुलाकर लाए थे। इस बीच बाउंसर वहां पहुंचे तो दूसरे गुट के एक छात्र ने बाउंसर की नाक पर मुक्का मार दिया। इसके बाद बाउंसर भड़क गए और छात्रों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। छात्रों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था।

कमेटी बनाई गई

कॉलेज में पहले से ही अनुशासन कमेटी गठित है। इस 10 सदस्य कमेटी में निदेशक और विभागध्यक्ष समेत अन्य अधिकारीगण शामिल है। मामला सामने आने के बाद कमेटी के सदस्य घटना के सीसीटीवी फुटेज के जरिए मारपीट में शामिल अन्य छात्रों और बाउंसरों की पहचान में जुटे हैं। कमेटी ने पिटने वाले छात्रों के अभिभावकों से भी बातचीत की। साथ ही, पीड़ित छात्रों को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया है। कॉलेज प्रबंधन के मुताबिक इस घटना में एक छात्र को मामूली चोट आई है। कोई भी आईसीयू या अस्पताल में भर्ती नहीं है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें