सोसाइटी में 15वीं मंजिल से प्लास्टर छूटकर गिरा, बाल बाल बची महिला
ग्रेटर नोएडा के गौर सिटी में 15वीं मंजिल से प्लास्टर गिरने से एक महिला बाल-बाल बची। लोगों ने सोसाइटी की निर्माण सामग्री की गुणवत्ता पर सवाल उठाए हैं और प्रबंधन पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं। यह एक...
ग्रेटर नोएडा। ग्रेनो वेस्ट स्थित गौर सिटी के 5वें एवेन्यू में शुक्रवार को 15वीं मंजिल के टाई बीम का प्लास्टर अचानक छूटकर गिर गया। इस दौरान नीचे से जा रही एक महिला चोटिल होने से बाल बाल बची। लोगों द्वारा सोसाइटी की निर्माण सामग्री की गुणवत्ता पर सवाल खड़े किए गए हैं। आरोप है कि प्रबंधन द्वारा सोसाइटी के रखरखाव में लापरवाही बरती जा रही है। निवासी अनुपम जैन ने बताया कि परिसर में बने टावर पांच की 15वीं मंजिल से अचानक दोपहर के समय टाई बीम का प्लास्टर छूटकर गिर गया। इस दौरान वहां से एक महिला गुजर रही थी। जोकि चोटिल होने से बच गई। वहीं, लोगों का आरोप है कि प्रबंधन द्वारा सोसाइटी की निर्माण सामग्री की गुणवत्ता का ठीक तरीके से इस्तेमाल नहीं किया गया है। सोसाइटी में एक हफ्ते के अंदर दूसरी बार प्लास्टर गिरने की घटना हुई है। टाई बीम के प्लास्टर भी छूट कर नीचे गिर रहे हैं। जिससे सोसाइटी की मजबूती कमजोर हो रही है। साथ ही कई जगह से बीम के सरिया भी दिखाई देने लगे हैं। ऐसे में लोगों को अपनी सुरक्षा की चिंता सता रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।