खेल-खेल में बच्चों ने अखबार पढ़ना सीखा
- हिन्दुस्तान की प्रतियोगिता में बच्चे और बड़े उपहार पाकर खुशी से झूम उठे
नोएडा, संवाददाता। सेक्टर- 70 स्थित पैन ओएसिस सोसाइटी में आपके अपने हिन्दुस्तान समाचार पत्र समूह ने रविवार को सोसाइटी सोशल कार्यक्रम का आयोजन किया। यहां मनोरंजन के लिए 10 से अधिक प्रतियोगिताएं कराई गईं। इसमें पजल, रस्सी खींच, सहित कई प्रतियोगिताएं शामिल रहीं। इनमें बच्चे और बड़ो ने गर्मजोशी के साथ हिस्सा लिया। साथ ही उन्होंने प्रतियोगिता के दौरान पूछे गए प्रश्नों का उत्तर दिया। इसके साथ ही गेम में भी हिस्सा लिया, जिसमें बच्चों और बड़ों की दोनों टीमें विजेता हुई। विजेताओं को आकर्षक उपहार दिए गए। इस दौरान बच्चों को समाचार पत्र के पढ़ने के महत्व के बारे में बताया गया। बच्चों ने कार्यक्रम में अखबार को पढ़ा इसके साथ ही इसमें छपे पैरा ओलंपिक खेलों में विजेता खिलाड़ियों के नाम भी बताए। कई बच्चों ने देश-विदेश की घटनाओं पर आधारित खबरों से पूछे गए प्रश्नों का भी सही जवाब दिया। कार्यक्रम में बच्चे ने खुशी-खुशी दो घंटे तक हिन्दुस्तान समूह के अखबार पढ़े और इसको अपने पढ़ाई का हिस्सा बनाने के लिए हामी भरी।
प्रतियोगिता में छोटे बच्चे अपने दादा-दादी और पापा-मम्मी के साथ शामिल हुए। प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर बच्चों के साथ ही बड़ों ने खूब आनंद उठाया और बम्पर इनाम अपने नाम किया।
सबसे पहले सही जवाब शार्विक वर्मा ने दिया। पजल प्रतियोगिता में रीतिका विजयी रहीं। पार्ट एंड प्ले में अद्विका ने जीत दर्ज की। म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता में लव्या विजयी रही। गाने के संदेश में तेजश विजयी रहे, जबकि उपविजेता अद्विका रहीं। रस्सी खींच प्रतियोगिता बालक, बालिका वर्ग और बच्चों और बड़ों दोनों की अलग-अलग कराई गई। इस प्रतियोगिता में रीतिका और मोहिनी, मनोज पांडेय की टीम विजयी रही। वहीं, कार्यक्रम के अंत में फिल्मी गाने के माध्यम से सवाल पूछे गए। इसके साथ ही रितेश कुमार और उनके अन्य साथियों ने प्रतियोगिता में सबसे अधिक उपहार जीता। कार्यक्रम में 50 से अधिक बच्चों और उनके परिजनों ने उत्साह के साथ हिस्सा लिया।
कार्यक्रम में लोग बोले
मैं नियमित तौर पर हिन्दुस्तान अखबार पढ़ता हूं। मुझे अखबार नियमित रूप से देश और दुनिया में हो रही घटनाओं के प्रति जागरूक रखता है। अखबार मेरी जिंदगी का अहम हिस्सा है।
-मनोज पांडेय
-------------
मैं जिस दिन अखबार नहीं पढ़ता, उस दिन मुझे अधूरा-अधूरा सा महसूस होता है। मैं अपने दिन की शुरुआत अदरक वाली चाय और अखबार के साथ करता हूं। चाय और अखबार की लत मुझे कॉलेज के समय से ही है।
-रितेश कुमार नवीन
---------------
मैं हिन्दुस्तान की नियमित पाठक हूं। मुझे फैशन, फिटनेस और लाइफ स्टाइल से जुड़ी खबरें पढ़ना काफी पसंद हैं। इसके साथ ही मनोरंजन से जुड़ी खबरें भी पढ़ती हूं।
-रीतिका
-------
अखबार पढ़ना मुझे बहुत पसंद है। मुझे अखबार में आने वाले पजल और क्विज को हल करना काफी पसंद हैं। स्कूल में भी मुझे जब भी समय मिलता है, तो अखबार में आने वाले पजल को सॉल्व करता हूं।
-कैरव
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।