Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नोएडाOnline Exams for 9th to 12th Graders in Greater Noida to Improve Performance

सरकारी स्कूलों के छात्र बोर्ड से पहले ऑनलाइन परीक्षा देंगे

कक्षा 9 से 12वीं तक के छात्रों को देनी होगी ऑनलाइन परीक्षा ग्रेटर नोएडा,

Newswrap हिन्दुस्तान, नोएडाSat, 23 Nov 2024 07:18 PM
share Share

ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। जिले में सरकारी कॉलेज में पहली बार मुख्य परीक्षा से पहले छात्रों की तैयारी परखने के लिए ऑनलाइन परीक्षाएं कराई जाएगी। इसमें नौवीं से 12वीं तक के विद्यार्थी सम्मिलित होंगे। परीक्षा मे आए अंकों के आधार पर छात्रों को बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी कराई जाएगी, जिससे की बोर्ड का परिणाम पिछले वर्ष के मुकाबले और अधिक बेहतर आ सके। राजकीय हाई स्कूल और इंटर कॉलेजों के छात्रों के लगातार खराब प्रदर्शन को बेहतर करने के लिए विभाग ने कमर कस ली है। इस बार परिणामों को और बेहतर करने के लिए नौवीं से 12वीं तक के छात्र-छात्राओं की पहली बार ऑनलाइन परीक्षा कराई जाएगी। इसमें छात्रों को गणित और विज्ञान विषय की परीक्षाएं देनी होंगी। चारों कक्षाओं की परीक्षा 12 दिसंबर से प्रस्तावित है। इसके बाद परिणाम घोषित किए जाएंगे। कक्षा नौवीं-10वीं के छात्रों की गणित और विज्ञान तो 11-12वीं के छात्रों की गणित, रसायन और जीव विज्ञान विषय की परीक्षाएं कराई जाएगी, जो ऑनलाइन होगी।

शिक्षकों का पंजीकरण होगा

विद्यालयों में कराई जाने वाले ऑनलाइन परीक्षा के लिए प्रधानाचार्यों और शिक्षकों को 25 नवंबर तक पंजीकरण करना होगा। विद्यार्थियों को पंजीकरण 26 से 30 नवंबर तक कराना होगा। 12 दिसंबर को कक्षा नौ और 10 की गणित, कक्षा 11-12 की भौतिक विज्ञान, 13 दिसंबर को कक्षा नौवीं-10वीं की विज्ञान, कक्षा 11-12वीं की रसायन विज्ञान, 14 दिसंबर को कक्षा 11-12वीं गणित और जीव विज्ञान, 15 दिसंबर को कक्षा 11-12वीं आईआईटी, जेईई और नीट की परीक्षा होगी।

छात्र घर से भी परीक्षा दे सकेंगे

माध्यमिक शिक्षा विभाग ने छात्रों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए घर से भी परीक्षा देने की अनुमति दी है। इससे छात्रों को ज्यादा कठिनाई नहीं होगी और वह आराम से अपनी परीक्षा को दे सकेंगे। सभी कॉलेज के संबंधित विषय के शिक्षकों की जिम्मेदारी होगी कि उनके विषय के सभी छात्र परीक्षा में शामिल हों।

नौवीं से 12वीं तक के छात्रों की ऑनलाइन परीक्षा कराई जाएगी, जो 12 दिसंबर से प्रस्तावित है। परीक्षा कराने के लिए विद्यालय के प्रधानाचार्य को दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

-डॉ. धर्मवीर सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें