Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नोएडाOne arrested for black marketing of plasma

प्लाज्मा की कालाबाजारी में एक गिरफ्तार

शिकंजा दिल्ली की लैब से कम कीमत खरीदकर बेचता था आरोपी आरोपी 32 हजार में

Newswrap हिन्दुस्तान, नोएडाFri, 14 May 2021 09:00 PM
share Share

शिकंजा

दिल्ली की लैब से कम कीमत खरीदकर बेचता था आरोपी

आरोपी 32 हजार में बेच रहा था एक यूनिट प्लाज्मा

ग्रेटर नोएडा। संवाददाता

बिसरख पुलिस और स्वाट टीम ने शुक्रवार को प्लाज्मा की कालाबाजारी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान दिल्ली के बुराड़ी निवासी साहिल के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से प्लाज्मा भी बरामद किया है। वह दिल्ली की एक लैब से प्लाज्मा कम कीमत में खरीदकर बेच रहा था। पुलिस ने ग्रेनो वेस्ट स्थित एक अस्पताल के बाहर से उसे गिरफ्तार किया है। आरोपी इससे पहले भी कालाबाजारी कर चुका है।

बिसरख थाने के वरिष्ठ उपनिरीक्षक ऋषिपाल ने बताया कि थाना पुलिस और स्वाट टीम को शुक्रवार को सूचना मिली थी कि क्षेत्र में युवक दिल्ली से आकर प्लाज्मा की कालाबाजारी करता है। आरोपी के ग्रेनो वेस्ट स्थित अस्पताल में भर्ती मरीज के परिजन से संपर्क करने और आरोपी के यहां प्लाज्मा देने की भी पुलिस टीम को सटीक सूचना मिली थी। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर आरोपी साहिल को दबोच लिया। आरोपी से प्लाज्मा बरामद किया गया।

आरोपी ने बताया कि वह दिल्ली की एक लैब से प्लाज्मा कम कीमत में खरीदकर जरूरतमंद मरीजों को 30 से 32 हजार रुपये में बेचता है। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश किया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ के आधार पर यह भी पता लगाने का प्रयास कर रही है कि उसका और कोई साथी भी कालाबाजारी तो नहीं कर रहा और दिल्ली की लैब के संचालक व कर्मचारियों की कालाबाजारी में भूमिका है या नहीं।

-------

यह पहला मामला नहीं

कोविड-19 वैश्विक महामारी के दौरान प्लाज्मा की कालाबाजारी का यह पहला मामला नहीं है। बीते बुधवार को ही बीटा-2 और क्राइम ब्रांच की टीम ने भी दो आरोपी को एक यूनिट प्लाज्मा, एक ब्लड सैंपल, एक कार, दो मोबाइल फोन और 35 हजार रुपये की नकदी के साथ अनिल शर्मा और रोहित राठी को गिरफ्तार किया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें