Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नोएडाNPCL Vigilance Team Busts Electricity Theft in Greater Noida 268 kW Captured

चोरी की बिजली से ई-रिक्शा चार्ज होते मिले

ग्रेटर नोएडा में एनपीसीएल की विजिलेंस टीम ने अलावर्दीपुर गांव में चोरी की बिजली से चल रहे ई-रिक्शा चार्जिंग स्टेशन का भंडाफोड़ किया। इस दौरान जलपुरा में फैक्टरी से भी बिजली चोरी पकड़ी गई। कुल 268...

Newswrap हिन्दुस्तान, नोएडाSat, 23 Nov 2024 10:12 PM
share Share

ग्रेटर नोएडा, कार्यालय संवाददाता। नोएडा पावर कंपनी लिमिटेड (एनपीसीएल) की विजिलेंस टीम ने शुक्रवार को अलावर्दीपुर गांव में चोरी की बिजली से चल रहा ई-रिक्शा चार्जिंग स्टेशन पकड़ा। जलपुरा में प्लास्टिक दाना बनाने वाली फैक्टरी पकड़ी गई। इसके अलावा कई अन्य स्थानों पर 268 किलोवाट बिजली चोरी पकड़ी गई। आरोपियों के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। एनपीसीएल के प्रवक्ता मनोज झा ने बताया कि विजिलेंस की टीम ने पुलिस बल के साथ गांव अलावर्दीपुर में छापेमारी की। इस दौरा यहां चोरी की बिजली से संचालित हो रहे ई-रिक्शा चार्जिंग स्टेशन का भंडाफोड़ किया गया। आरोपी आसिफ द्वारा एक साथ 25 ई-रिक्शा चोरी की बिजली से चार्ज होते पाए गए। आसिफ केबल डालकर 90 किलोवाट बिजली की चोरी कर रहा था। जलपुरा गांव में भी बड़े पैमाने पर बिजली चोरी पकड़ी गई। आरोपी ब्रह्म सिंह के नाम पर ट्यूबवेल का कनेक्शन था, लेकिन ट्रांसफार्मर से अवैध केबल डालकर फैक्टरी का संचालन कर रहा था।

एनपीसीएल के प्रवक्ता ने बताया कि ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में बिजली चोरी के खिलाफ चलाई गई इस मुहिम के दौरान अलावर्दीपुर, जलपुरा, पंचायतन इनायतपुर, आजमपुरगढ़ी, रौनी, रूपवास और आवासीय सेक्टर चाई-3 में कई मकानों में छापेमारी की गई। कार्रवाई के दौरान 268 किलोवाट की बिजली चोरी पकड़ी गई। इस मामले में कुल 23 रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। बिजली चोरी करते पकड़े गए सभी आरोपियों के खिलाफ जिले के विद्युत चोरी निरोधक थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है। एनपीसीएल के अधिकारियों का कहना है कि बिजली चोरी के खिलाफ अभियान जारी रहेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें