युवती को आपत्तिजनक फोटा वायरल करने की दे रहा धमकी, मुकदमा
नोएडा में एक युवती ने लखनऊ के कॉलेज में दोस्ती के दौरान खींची गई आपत्तिजनक फोटो के आधार पर ब्लैकमेलिंग की शिकायत की है। आरोपी शाबाद अली ने युवती को पैसे की मांग करते हुए धमकी दी और उसके क्रेडिट कार्ड...
नोएडा। थाना सेक्टर-58 में एक युवती ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि लखनऊ के एक कॉलेज में पढ़ते समय उनकी एक युवक से दोस्ती हुई। युवक ने उसकी आपत्तिजनक फोटो खींच लिए। अब वह उन्हें वायरल करने की धमकी देकर उससे पैसे की मांग कर रहा है। युवती के अनुसार वह जिला महाराजगंज की रहने वाली है। वर्ष 2019 से 2021 तक उन्होंने लखनऊ के एक कॉलेज बायोटेक्नोलॉजी से एमएससी किया। कॉलेज में ही उसकी दोस्ती रामपुर के गांव महुआ खेड़ा निवासी शाबाद अली से हुई। युवती के अनुसार शाबाद ने उसके आपत्तिजनक फोटो खींच लिए। उन्हें वायरल करने की धमकी देने लगा। पीड़िता के अनुसार आरोपी ने वर्ष 2023 में उसके क्रेडिट कार्ड से 30 हजार रुपये भी निकाल लिए। बाद में जब उसने उसका फोन उठाना बंद किया तो धमकी देने लगा तथा व्हाट्स ऐप पर धमकी भरा मैसेज भेजना लगा। जब पीड़िता ने उसे अनदेखा किया तो उसने उसके परिवार के लोगों तथा रिश्तेदारों को फोन करके फोटो वायरल करने की धमकी दी। पीड़िता के अनुसार वह उसे गाली देता है और जब वह फोन नहीं उठाती है तो व्हाट्सऐप पर गाली देता है। थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।