आतिशबाजी से दूल्हे की बग्घी में आग लगी
नोएडा के सेक्टर-34 में एक शादी के दौरान बारात के समय आतिशबाजी से दूल्हे की बग्घी में आग लग गई। दूल्हा और बच्चे समय पर बग्घी से उतर गए, जिससे बड़ा हादसा टल गया। आरडब्ल्यूए ने डीएम को पत्र लिखकर...
नोएडा, संवाददाता। सेक्टर-34 में बारात के दौरान शुक्रवार रात आतिशबाजी से दूल्हे की बग्घी में आग लग गई। दूल्हा और बच्चे समय रहते बग्घी से उतर गए, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। इस घटना के बाद आरडब्ल्यूए ने डीएम को पत्र लिखकर आतिशबाजी पर पूरी तरह से रोक लगाने की मांग की है। सेक्टर-34 स्थित बी-3 अरावली अपार्टमेंट के अध्यक्ष धर्मेंद्र शर्मा ने बताया कि बारात चढ़त में जमकर आतिशबाजी हुई। इससे दूल्हे की बग्घी के ऊपरी हिस्से की छतरी में आग लग गई। घटना के वक्त दूल्हा और कुछ बच्चे बग्घी में थे। आनन-फानन सभी लोग बग्घी से नीचे उतरे। गनीमत रही कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। बग्घी की छतरी में लगी आग को समय पर बुझा दिया गया।
धर्मेंद्र शर्मा ने बताया कि सामुदायिक केंद्र में बुकिंग के समय आतिशबाजी नहीं करने के लिए एक हलफनामा लिया जाता है। इसके बाद भी लोग नहीं मान रहे। आतिशबाजी पर पूरी तरह से रोक लगाने के लिए अब डीएम को पत्र लिखा गया है। वैवाहिक कार्यक्रमों के दौरान हो रही आतिशबाजी प्रदूषण की वजह बन रही है। आतिशबाजी के कारण लोगों में झगड़े हो रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।