Hindi NewsNcr NewsNoida NewsNoida Unknown Body Found Suspected Murder Mobile Theft at Banquet Hall

अज्ञात युवक का शव मिला

नोएडा के अगाहपुर गांव में एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला है। पुलिस का कहना है कि मृतक के शरीर पर चोट के निशान नहीं हैं, लेकिन स्थानीय लोग हत्या की आशंका जता रहे हैं। पुलिस पहचान के लिए सोशल मीडिया का...

Newswrap हिन्दुस्तान, नोएडाMon, 24 Feb 2025 08:51 PM
share Share
Follow Us on
अज्ञात युवक का शव मिला

नोएडा। अगाहपुर गांव में रविवार को एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला। पुलिस का दावा है कि मृतक के शरीर पर चोट के निशान नहीं हैं। वहीं स्थानीय लोग युवक के हत्या की आशंका जता रहे हैं। मृतक के पास से ऐसा कोई दस्तावेज नहीं मिला है जिससे उसकी पहचान की जा सके। पहचान के लिए पुलिस सोशल मीडिया समेत अन्य माध्यमों का सहारा ले रही है। स्थानीय लोगों से भी संबंधित युवक के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। आशंका जताई जा रही है कि अधिक शराब के सेवन से युवक की मौत हुई होगी। हालांकि मौत के कारणों को जानने के लिए पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बैंक्वेट हाल से मोबाइल चोरी

नोएडा। सेक्टर-113 थानाक्षेत्र के होशियारपुर गांव स्थित एक बैंक्विट हाल में काम करने वाले व्यक्ति का मोबाइल चोरी कर चोर फरार हो गए। बैंक्विट हाल के अंदर ही चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया। पीड़ित राजीव कुमार ने मामले की शिकायत सेक्टर-49 थाने की पुलिस से की है। पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है। हाल के अंदर फुटेज में कुछ संदिग्ध दिखे हैं। शिकायतकर्ता के अनुसार उसने कुछ महीने पहले ही मोबाइल खरीदा था। पीड़ित मूलरूप से बिहार के समस्तीपुर जिले का रहने वाला है और वर्तमान में मामूरा में किराये का कमरा लेकर परिवार के साथ रह रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें