बस मालिकों को जुर्माने में छूट की जानकारी दी
नोएडा के सेक्टर 32 में एआरटीओ प्रशासन डॉ. सियाराम वर्मा ने बस मालिकों के साथ बैठक की। बैठक में रोड टैक्स पर लगे जुर्माने की 100% छूट के ओटीएस योजना की जानकारी दी गई। बस मालिकों ने अग्रिम भुगतान पर भी...
Newswrap हिन्दुस्तान, नोएडाTue, 12 Nov 2024 07:06 PM
नोएडा। सेक्टर 32 स्थित सहायक संभागीय परिवहन विभाग कार्यालय में मंगलवार को एआरटीओ प्रशासन डॉ. सियाराम वर्मा ने बस मालिकों के साथ बैठक की। बैठक में वाहनों पर बकाए रोड टैक्स पर लगे जुर्माने पर शत प्रतिशत छूट की शासन की ओर से जारी ओटीएस योजना के बारे में जानकारी दी गई। इस मौके पर बस मालिकों ने कहा कि कहा कि रोड टैक्स के अग्रिम भुगतान पर भी उन्हें शासन की ओर से लाभ दिया जाना चाहिए। इस मौके पर बस एसोसिएशन के पदाधिकारी और उनके प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।