विद्युत ट्रांसफार्मर से तेल चोरी
नोएडा के सेक्टर-50 के बी ब्लॉक में विद्युत ट्रांसफार्मर से कीमती तेल चोरी हो गया। विद्युत निगम के अवर अभियंता राम मिलन ने पुलिस को बताया कि उपभोक्ता ने बिजली की समस्या की सूचना दी थी। जांच में पाया...
नोएडा। सेक्टर-50 के बी ब्लॉक में लगे विद्युत ट्रांसफार्मर से चोर कीमती तेल चुरा ले गए। सेक्टर-49 पुलिस को दी शिकायत में विद्युत निगम के अवर अभियंता राम मिलन ने बताया कि शुक्रवार सुबह जब वह अपने घर पर थे तभी उपभोक्ता द्वारा संविदाकर्मी सौदान सिंह बघेल को दूरभाष द्वारा सूचना दी गई कि बिजली आपूर्ति में कुछ दिक्कत आ रही है। सूचना मिलते ही उपभोक्ता द्वारा बताई गई जगह पर टीम निरीक्षण के लिए पहुंच गई। टीम ने पहुंचने के बाद देखा कि सेक्टर-50 में लगे विद्युत ट्रांसफार्मर के ड्रेन वाल्व को खोलकर किसी ने तेल चुरा लिया है। जनपद में इस समय विद्युत ट्रांसफार्मर से तेल चोरी होने की लगातार शिकायतें आ रही हैं। आशंका है कि संगठित गिरोह बनाकर कुछ आरोपी ऐसा कर रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।