Hindi NewsNcr NewsNoida NewsNoida Traffic Police Sends Back Bikers from Delhi-NCR Expressway for Racing

रेस लगाने आए बाइक सवारों को लौटाया

नोएडा में ट्रैफिक पुलिस ने रविवार को दिल्ली-एनसीआर से आए बाइक सवारों को एक्सप्रेसवे पर रेस लगाने से रोककर लौटाया। अधिकारियों ने 50 से अधिक बाइकर्स को चेतावनी दी कि वे फिर से ना आएं। हर रविवार बाइकर्स...

Newswrap हिन्दुस्तान, नोएडाSun, 4 May 2025 10:47 PM
share Share
Follow Us on
रेस लगाने आए बाइक सवारों को लौटाया

नोएडा। ट्रैफिक पुलिस ने दिल्ली-एनसीआर से रविवार को एक्सप्रेसवे पर रेस लगाने आए बाइक सवारों को लौटा दिया। उनको चेतावनी भी दी गई। अधिकारियों ने बताया कि इन बाइकर्स को डीएनडी और चिल्ला बॉर्डर के अलावा नोएडा-एक्सप्रेसवे पर जीरो प्वाइंट से वापस लौटाया गया। 50 से अधिक बाइकर्स वापस भेजे गए। वापस भेजने के साथ ही इन बाइकर्स को दोबारा नहीं आने की चेतावनी भी दी गई। खास बात ये है कि हर बार बाइकर्स को वापस भेजने के बाद भी हर रविवार को उनके आने का सिलसिला जारी है। पिछले रविवार को भी 100 से अधिक बाइकर्स को लौटाया गया था।

डीसीपी यातायात लखन यादव ने बताया कि नोएडा-ग्रेनो में बाइकर्स को रेस लगाने की इजाजत नहीं दी जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें