जाम लगने के मामले में चालक पर केस दर्ज
नोएडा में सड़क किनारे गाड़ी खड़ी करने के कारण भारी जाम लगा। चालक के खिलाफ सेक्टर-20 थाने में केस दर्ज हुआ है। पुलिस ने बताया कि चालक ने फिल्म सिटी के पास गाड़ी बीच सड़क पर खड़ी कर दी थी, जिससे यातायात...

नोएडा। सड़क किनारे गाड़ी खड़ी करने से लगे जाम के बाद चालक के खिलाफ सेक्टर-20 थाने में केस दर्ज हुआ है। केस यातायात विभाग के टीएसआई महक पाल सिंह की शिकायत पर हुआ है। शिकायत में पुलिसकर्मी ने बताया कि सात मार्च को वीआईपी प्रोग्राम होने के कारण उनकी ड्यूटी फिल्म सिटी पर थी। सुबह सवा ग्यारह बजे एक कार दिल्ली से महामाया की ओर जा रही थी। गाड़ी के चालक ने फिल्म सिटी के गेट नंबर एक और फ्लाई ओवर के बीच नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर बीच सड़क पर वाहन खड़ा कर दिया। गाड़ी को लॉक कर चालक कहीं चला गया। इससे एक्सप्रेसवे पर लंबा जाम लग गया और उधर से गुजर रहे वाहनों के चालकों को भारी परेशानी हुई। काफी मशक्कत के बाद शिकायतकर्ता और यातायात निरीक्षक शैलेंद्र सिंह ने अन्य पुलिसकर्मियों के साथ मिलकर गाड़ी से वहां से हटवाया ताकि जाम से निजात मिल सके। गाड़ी को पुलिस ने सीज कर दिया है। अब गाड़ी के चालक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।