काम में लापरवाही बरतने पर हेड कांस्टेबल निलंबित
नोएडा में, पुलिस उपायुक्त यातायात ने हेड कांस्टेबल महबूब अली को लापरवाही और अनुशासनहीनता के आरोप में निलंबित कर दिया है। रिपोर्ट के अनुसार, उन्हें चेतावनी देने के बावजूद कोई सुधार नहीं दिखा। अब उनके...
नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। पुलिस उपायुक्त यातायात ने काम में लापरवाही और अनुशासनहीनता करने पर यातायात विभाग में तैनात हेड कांस्टेबल को निलंबित कर दिया। चेतावनी देने के बाद भी हेड कांस्टेबल में सुधार नहीं था। उसके खिलाफ विभागीय जांच के भी आदेश दिए गए हैं। जानकारी के अनुसार मुख्य आरक्षी महबूब अली के खिलाफ प्रभारी यातायात निरीक्षक प्रफुल्ल श्रीवास्तव ने रिपोर्ट दी थी कि वह कार्य करने में लापरवाही कर रहे हैं। इसके अलावा वह अनुशासनहीनता भी कर रहे हैं। इस रिपोर्ट के आधार पर अपर पुलिस उपायुक्त यातायात द्वारा मुख्य आरक्षी महबूब अली को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। मुख्य आरक्षी महबूब अली की विभागीय जांच एसीपी मुख्यालय को सौंपी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।