Hindi NewsNcr NewsNoida NewsNoida to Reconstruct Skywalk at Indian Oil Roundabout After 8 Years

सेक्टर-1 गोलचक्कर पर एक बार फिर स्काईवॉक बनाने की तैयारी

-सीईओ ने मंगलवार को यहां का दौराकर कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए -करीब सात-आठ साल

Newswrap हिन्दुस्तान, नोएडाTue, 11 Feb 2025 06:17 PM
share Share
Follow Us on
सेक्टर-1 गोलचक्कर पर एक बार फिर स्काईवॉक बनाने की तैयारी

नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। सेक्टर-1 इंडियन ऑयल गोलचक्कर पर एक बार फिर स्काईवॉक बनाने की कवायद शुरू हो गई है। नोएडा प्राधिकरण के सीईओ ने मंगलवार को इस गोलचक्कर का निरीक्षण किया। उन्होंने माना कि यहां एफओबी या स्काईवॉक की जरूरत है। उन्होंने स्काईवॉक की कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए। करीब आठ वर्ष पहले भी यहां स्काईवॉक बनाने को लेकर फाइल चली थी, लेकिन कुछ वजहों से योजना अटक गई। नोएडा प्राधिकरण के सीईओ डॉ. लोकेश एम ने बाहय विज्ञापन के महाप्रबंधक के साथ सेक्टर-1-2-14 और 15 की क्रॉसिंग का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सामने आया कि इंडियन ऑयल के सामने काफी संख्या में लोग सड़क पार एक से दूसरे हिस्से में आते-जाते हैं। इससे वाहनों की रफ्तार थमती है और जाम लगता है। इसके अलावा सड़क हादसे का खतरा भी बना रहता है। इसको देखते हुए यहां पर एफओबी या स्काईवॉक बनाने की जरूरत है। सीईओ ने स्काईवॉक बनाने की कार्ययोजना बनाने के निर्देश महाप्रबंधक को दिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें