मेट्रो और रैपिड मेट्रो के रूट को लेकर जल्द फैसला होगा
नोएडा से ग्रेनो वेस्ट होते हुए जेवर एयरपोर्ट तक सामान्य और रैपिड मेट्रो एक ही ट्रैक पर चलेगी। गाजियाबाद से ग्रेनो वेस्ट तक रैपिड मेट्रो का ट्रैक होगा, लेकिन शासन स्तर पर अभी मंजूरी नहीं मिली है। नोएडा...
नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। नोएडा से ग्रेनो वेस्ट होते हुए जेवर एयरपोर्ट तक एक ही ट्रैक पर सामान्य मेट्रो और रैपिड मेट्रो दौड़ेगी। गाजियाबाद से ग्रेनो वेस्ट तक रैपिड मेट्रो का ट्रैक होगा। इसके आगे दोनों मेट्रो एक ही ट्रैक पर चलेंगी। हालांकि अभी शासन स्तर पर किसी प्रकार का फैसला नहीं हो सका है। यही वजह है कि नोएडा से नॉलेज पार्क-4 तक जाने वाली मेट्रो लाइन की डीपीआर शासन स्तर से मंजूर नहीं हो सकी है। इस साल जनवरी महीने में नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने नोएडा के सेक्टर-51 से नॉलेज पार्क तक जाने वाली मेट्रो लाइन की डीपीआर को मंजूर कर दिया था। इसके बाद इसे मंजूरी के लिए यूपी सरकार के पास भेज दिया गया था लेकिन अभी तक शासन से इस रूट को मंजूरी नहीं मिल सकी है। जबकि सेक्टर-142 से बॉटनिकल गार्डन तक के रूट को यूपी सरकार मंजूरी दे चुका है। इसको केंद्र सरकार के पास भेज दिया गया है। खास बात यह है कि ग्रेनो वेस्ट रूट की मंजूरी का मामला रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम की वजह से अटक गया। गाजियाबाद से ग्रेनो वेस्ट होते हुए रैपिड मेट्रो जेवर तक जानी प्रस्तावित है। यह एक मूर्ति होते हुए 130 मीटर रोड से होते हुए रूट जाएगाा। महत्वपूर्ण यह है कि इसी रूट पर नोएडा से ग्रेनो वेस्ट के बीच मेट्रो चलनी है। अधिकारियों का कहना है कि गाजियाबाद से ग्रेनो वेस्ट तक रैपिड मेट्रो का टैक होगा जबकि ग्रेनो वेस्ट से जेवर तक एक ही ट्रैक पर सामान्य व रैपिड मेट्रो चलेगी। प्राधिकरण अधिकारियों का कहना है कि दोनों मेट्रो की गति सीमा अलग-अलग है। ऐसे में ट्रैक, गति, स्टेशन की संख्या आदि समेत कई बिंदुओं पर शासन स्तर पर फैसला होना बाकी है। इसके बाद ही प्रक्रिया आगे बढ़ेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।