शहर में बिजली के आठ उपकेंद्रों की क्षमता बढ़ेगी
नोएडा में आठ बिजली उपकेंद्रों की क्षमता को 10 करोड़ रुपये की लागत से बढ़ाया जाएगा। इससे औद्योगिक और आवासीय क्षेत्रों के 35,000 लोगों को निर्बाध बिजली आपूर्ति मिलेगी। विद्युत निगम के अधिकारियों के...
नोएडा। शहर में आठ बिजली उपकेंद्रों की क्षमता बढ़ाई जाएगी। इस काम पर करीब 10 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इससे औद्योगिक और आवासीय क्षेत्र के करीब 35 हजार लोगों को निर्बाध आपूर्ति हो सकेगी। विद्युत निगम के अधिकारियों के अनुसार, आठ उपकेंद्रों पर 10-10 एमवीए के नए ट्रांसफार्मर लगाने की योजना है। इससे बिजली उपकेंद्रों की क्षमता बढ़ जाएगी। औद्योगिक इलाके के सेक्टर-63 जी ब्लॉक, सेक्टर-64, सेक्टर-67, आईटी सेक्टर-132, आवासीय सेक्टर-46, सेक्टर-47 और सेक्टर-108 के पुराने बिजली उपकेद्रों की क्षमता बढ़ाने का कार्य किया जाएगा। इसके लिए बिजनेस प्लान के तहत प्रस्ताव बनाकर मेरठ मुख्यालय के माध्यम से लखनऊ भेजा गया है। विद्युत निगम के अधीक्षण अभियंता विवेक कुमार पटेल ने बताया कि प्रस्ताव को स्वीकृति मिलते ही बिजली उपकेंद्रों की क्षमता वृद्धि का कार्य शुरू कर दिया जाएगा, ताकि गर्मियों में उपभोक्ताओं को निर्बाध आपूर्ति मिल सके। उन्होंने बताया कि उपकेंद्रों पर क्षमता वृद्धि के साथ बिजली लाइन, फीडर समेत अन्य उपकरणों को भी सशक्त किया जा रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।