अभद्र टिप्पणी से परेशान युवती ने जान दी
नोएडा में एक 22 वर्षीय युवती ने अनचाही कॉल और अभद्र टिप्पणी से परेशान होकर आत्महत्या कर ली। युवती के पिता ने हरियाणा के इरफान के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी...
नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। अनचाही कॉल और अभद्र टिप्पणी से आहत युवती ने पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। इस मामले में युवती के पिता ने हरियाणा के युवक के खिलाफ सेक्टर-142 थाने में केस दर्ज कराया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस जल्द ही आरोपी को दबोचने का दावा कर रही है। मूलरूप से कैराना के रहने वाले एक व्यक्ति ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह वर्तमान में सेक्टर-144 में रहते हैं। उनकी 22 वर्षीय पुत्री को धरौंडा करनाल हरियाणा का रहने वाला इरफान आए दिन कॉल कर परेशान करता था। वह युवती के बारे में इंस्टाग्राम पर अभद्र टिप्पणी भी लगातार कर रहा था। ये सारी बातें बेटी ने परिजनों को बताई थी। इस कारण वह कई दिन से परेशान चल रही थी। आरोपी की हरकत से परेशान होकर 29 अक्तूबर को बेटी ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
कोतवाली प्रभारी पुष्पराज सिंह का कहना है कि जानकारी करने पर पता चला है कि युवती एक निजी कंपनी में नौकरी करती थी। आरोपी युवक और युवती परिचित थे। दोनों एक ही जगह के रहने वाले हैं। परिजन ने, जो आरोप लगाए हैं, उसके आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी। आरोपी की इंस्टाग्राम की डिटेल के साथ कॉल डिटेल भी निकलवाई जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।