कंप्यूटर साइंस की परीक्षा कठिन रही
नोएडा में सीबीएसई 12वीं कक्षा की कंप्यूटर साइंस परीक्षा शनिवार को हुई। छात्रों ने बताया कि परीक्षा कठिन थी और अधिकांश प्रश्न एनसीईआरटी पर आधारित थे। कुल 26 प्रश्न पूछे गए, जिनमें मिश्रित प्रश्नों का...

नोएडा, संवाददाता। जनपद में सीबीएसई 12वीं कक्षा की शनिवार को इनफॉर्मेटिक्स प्रैक्टिमेट एवं कंप्यूटर साइंस की परीक्षा हुई। परीक्षा के बाद केंद्र से बाहर निकले छात्र-छात्राओं ने बताया कि कंप्यूटर साइंस विषय की परीक्षा कठिन रही। उन्होंने बताया कि प्रश्नपत्र में पूछे गए ज्यादातर प्रश्न एनसीईआरटी पर आधारित रहे। कंप्यूटर साइंस विषय के प्रश्नपत्र में कुल 26 प्रश्न पूछे गए। परीक्षा सुबह 10:30 बजे से शुरू होकर 1:30 बजे तक चली। परीक्षा में सीबीएसई की गाइडलाइंस के मुताबिक 15 मिनट पहले छात्रों को पढ़ने के लिए प्रश्नपत्र बांटे गए। तीन घंटे तक चले इस पेपर को लेकर छात्रों ने बताया कि पेपर थोड़ा कठिन था। वहीं, कुछ छात्रों ने कहा कि वो परीक्षा को समय पर खत्म कर सकते थे लेकिन कुछ कठिन सवालों की वजह से उनका समय खराब हुआ। सेक्टर-30 स्थित डीपीएस केंद्र में परीक्षा देने पहुंचे प्रयांशु ने बताया कि कंप्यूटर विज्ञान के चुनौतीपूर्ण प्रश्न पूछे गए थे। पूरा पेपर मिश्रित प्रश्नों का संयोजन था। वहीं, एमिटी में परीक्षा दने पहुंचे छात्र निखल ने बताया कि एमसीक्यू,
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।