एसटीएफ ने पचास हजार के इनामी बदमाश को दबोचा
ग्रेटर नोएडा में नोएडा एसटीएफ ने चार साल पहले पैरोल पर आए फरार बदमाश उमर को गिरफ्तार किया। गाजियाबाद पुलिस ने उस पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। उमर चोरी और गैंगस्टर के मुकदमे में वांछित था।...
ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। नोएडा एसटीएफ की टीम ने चार वर्ष पहले जेल से पैरोल पर आए एक फरार बदमाश को गिरफ्तार किया। गाजियाबाद पुलिस ने उस पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। यह बदमाश गाजियाबाद से गैंगस्टर के मुकदमे में वांछित चल रहा था। एसटीएफ की टीम ने आरोपी को सेक्टर ईकोटेक-3 कोतवाली क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। एसटीएफ के अपर पुलिस अधीक्षक राजकुमार मिश्रा ने बताया कि पकड़ा गया बदमाश उमर मूल रूप से पश्चिम बंगाल का रहने वाला है। यह फिलहाल ईकोटेक तीन कोतवाली क्षेत्र के हल्दौनी गांव में छिपकर रह रहा था। पुलिस पूछताछ में बदमाश उमर में बताया कि वह दिल्ली-एनसीआर में अपने साथियों के साथ मिलकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देता। गौतमबुद्ध नगर के कई थाना क्षेत्र में उसने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार करके जेल भेजा था। एसटीएफ के मुताबिक वर्ष 2019 में गाजियाबाद पुलिस ने चोरी के मुकदमे में उमर को गिरफ्तार किया था। इसके बाद वर्ष 2020 में कोविड के दौरान उमर को जेल से पैरोल पर छोड़ा गया था। इसके बाद वह वापस कोर्ट में पेश नहीं हुआ। इसके बाद से वह फरार चल रहा था। गाज़ियाबाद में भी उसके खिलाफ गैंगस्टर ऐक्ट में मुकदमा दर्ज हुआ था। इसमें भी वह वांछित चल रहा था। गाजियाबाद पुलिस ने उस पर पचास हजार का इनाम घोषित किया था। उसके खिलाफ दिल्ली-एनसीआर के विभिन्न थानों में बारह मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस उसके आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी जुटा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।