Hindi NewsNcr NewsNoida NewsNoida Schools to Conduct Second Semester Exams from January 25-30 for 80 000 Students

25 से परिषदीय विद्यालयों की सत्रीय परीक्षा

नोएडा में परिषदीय विद्यालयों में द्वितीय सत्र परीक्षा 25 से 30 जनवरी तक आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में लगभग 80,000 बच्चे शामिल होंगे। परीक्षा का प्रश्न पत्र दिसंबर 2024 तक पढ़ाए गए पाठ्यक्रम के आधार...

Newswrap हिन्दुस्तान, नोएडाSat, 18 Jan 2025 07:50 PM
share Share
Follow Us on

नोएडा। परिषदीय विद्यालयों में द्वितीय सत्र परीक्षा 25 से 30 जनवरी तक कराई जाएगी। इसमें बीते दिसम्बर 2024 तक पूर्ण कराए गए पाठ्यक्रम के आधार पर प्रश्न पत्र तैयार किए जाएंगे। जिले के करीब 80 हजार बच्चे परीक्षा में शामिल होंगे। परीक्षा की तैयारी को लेकर बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से तैयारी पूर्ण कर ली गई है। शासन स्तर से सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। सर्दियों की छुट्टियां समाप्त होने के बाद परिषदीय विद्यालय खुलने पर बच्चों की परीक्षा कराई जाएगी। बेसिक शिक्षा निदेशक प्रताप सिंह बघेल ने इस संबंध में सभी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों के नाम सर्कुलर जारी कर दिया है। इसके अनुसार विद्यालय स्तर पर तैयार संबंधित प्रश्नपत्रों से प्रधानाध्यापक या प्रभारी प्रधानाध्यापक द्वारा परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इसके साथ ही निर्देश दिए गए हैं कि दिसंबर तक पढ़ाए गए पाठ्यक्रम के आधार पर दूसरी सत्रीय परीक्षाओं का आयोजन किया जाए। परीक्षाएं 10 नंबर की होंगी। इनके नंबर मार्च में जारी होने वाले फाइनल रिजल्ट में जोड़े जाएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें