स्कूल के मिलते-जुलते नाम से आईडी बनाकर अभद्र टिप्पणी
नोएडा के मैरी गोल्ड पब्लिक स्कूल के नाम से इंस्टाग्राम पर सात फर्जी आईडी बनाकर छात्रों की फोटो डालकर अभद्र टिप्पणियाँ की गई हैं। प्रधानाचार्य ने अज्ञात के खिलाफ आईटी एक्ट में मामला दर्ज कराया है।...
नोएडा, संवाददाता। सेक्टर-20 थाना क्षेत्र के मैरी गोल्ड पब्लिक स्कूल के मिलते-जुलते नाम से इंस्टाग्राम पर सात आईडी बनाकर विद्यार्थियों के फोटो लगाकर अभद्र टिप्पणी का मामला सामने आया है। स्कूल के प्रधानाचार्य ने अज्ञात के खिलाफ आईटी ऐक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है। प्रधानाचार्य संजीव कुमार ने पुलिस को बताया कि उनके स्कूल के नाम से किसी आरोपी ने सात आईडी बनाई हैं, जिनसे अश्लील शब्द जोड़े हैं। इन खातों में स्कूल के छात्र-छात्राओं के फोटो लगाए जा रहे हैं और अभद्र और अश्लील टिप्पणी की जा रही हैं। यह सब पिछले कुछ समय से किया जा रहा है।
प्रधानाचार्य ने आशंका जताई है कि आरोपी विद्यार्थियों पर व्यर्थ दबाव बनाकर शोषण भी कर सकता है। इन हरकतों से लग रहा है कि आरोपी अपराधी किस्म का है। आरोपी ने छात्र-छात्राओं के अलावा अध्यापकों को भी इंस्टाग्राम पर फॉलो किया हुआ है। आरोपी की हरकत से छात्र-छात्राओं के अलावा स्कूल की छवि भी धूमिल हो रही है। पुलिस ने आशंका जताई है कि आरोपी ने फॉलो कर छात्र-छात्राओं की आईडी से फोटो प्राप्त किए। इनको एडिट कर व सीधे ही इंस्टाग्राम पर डाला गया। थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पुलिस आरोपी की पहचान और तलाश करने में जुटी है। इसके लिए साइबर सेल की भी मदद ली जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।