Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नोएडाNoida s Trivedi Convent School Sealed for Operating Illegally Amid Complaints

बिना मान्यता के चल रहे निजी स्कूल को सील किया

नोएडा के सेक्टर-81 स्थित त्रिवेदी कॉन्वेंट स्कूल को एबीएसए ने सील कर दिया है। शिकायत मिली थी कि स्कूल अवैध रूप से खुलता है और बच्चों पर दबाव डालता है। जांच के दौरान आरोप सही पाए गए और स्कूल के खिलाफ...

Newswrap हिन्दुस्तान, नोएडाSat, 23 Nov 2024 06:36 PM
share Share

नोएडा, संवाददाता। सेक्टर-81 स्थित सलारपुर में एबीएसए ने गैर मान्यता के चल रहे त्रिवेदी कॉन्वेंट स्कूल को सील कर दिया। शिक्षा विभाग के मुताबिक, आईजीआरएस के माध्यम से मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत मिलने पर जांच की गई तो आरोप सही मिले। इसके बाद एबीएसए पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्कूल को सील कर दिया। एबीएसए सीबी सिंह ने बताया कि सेक्टर-81 स्थित सलारपुर में त्रिवेदी कॉन्वेंट स्कूल को लेकर आईजीआरएस के माध्यम से मुख्यमंत्री पोर्टल से स्कूल के खिलाफ शिकायत की गई थी। बताया गया कि स्कूल छुट्टी के दिन भी अवैध रूप से खुलता है। बच्चों पर बेवजह दबाव बनाकर उन्हें स्कूल बुलाया जाता है। इसके अलावा समय-समय पर प्रतियोगिता के नाम पर बच्चों के अभिभावकों से अवैध वसूली भी की जाती है। शिकायत मिलने पर शासन स्तर से शिक्षा विभाग को जांच के आदेश दिए गए। इसके बाद स्कूल पर लगाए गए आरोपों की जांच शुरू की गई। एबीएसए सीबी सिंह ने बताया कि शिकायत मिलने पर मौके पर जाकर जांच की गई तो स्कूल खुला था। पूछताछ करने पर प्रबंधन सही जवाब नहीं दे पाए। स्कूल में कोई नहीं था, इसके बाद भी वह खुला था। साथ ही स्कूल गैर मान्यता प्राप्त है। आरोप सही पाए जाने पर स्कूल को सील किया गया है। आगे भी अगर इस तरह की शिकायत मिलती है तो जांच की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें