Hindi NewsNcr NewsNoida NewsNoida RWA Requests Tree Trimming to Prevent Power Disruptions

आरडब्ल्यूए ने की पेड़ों की छंटाई मांग

नोएडा के सेक्टर-36 की आरडब्ल्यूए ने प्राधिकरण के उद्यान विभाग से पेड़ों की शाखाओं की छटाई की मांग की है। पेड़ की शाखाएं बिजली की लाइनों के बीच आ रही हैं, जिससे बार-बार बिजली में फॉल्ट हो रहा है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, नोएडाSun, 11 May 2025 08:45 PM
share Share
Follow Us on
आरडब्ल्यूए ने की पेड़ों की छंटाई मांग

नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। सेक्टर-36 की आरडब्ल्यूए ने प्राधिकरण के उद्यान विभाग से पेड़ों की शाखाओं की छटाई की मांग की है। पेड़ों की शाखाओं की छटाई नहीं होने से बिजली की सप्लाई बाधित हो रही है। आरडब्ल्यूए की अध्यक्ष अनीता सिंह ने बताया कि ए ब्लॉक में बिजली की लाइन के बीच पेड़ की दो शाखाएं आ रही है। ऐसे में आए दिन लाइन में फॉल्ट हो रहा है। रविवार को भी इसी वजह से बिजली लाइन में फॉल्ट आ गया, जिसकी वजह से आपूर्ति बाधित रही। विद्युत निगम के अधिकारियों से शिकायत करने क बाद फॉल्ट को दुरुस्त किया गया।

परंतु यह समस्या का स्थाई समाधान नहीं हुआ। उन्होंने बताया कि जब के पेड़ की दोनों शाखाएं नहीं काटी जाती है, तब तक समस्या बनी रहेगी। प्राधिकरण के उद्यान विभाग से मांग है कि समस्या का संज्ञान लेकर तुरंत संज्ञान लिया जाए। ताकि लोगों को परेशानी से बचाया जा सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें