Hindi NewsNcr NewsNoida NewsNoida RWA Meeting Addresses Cleanliness Parks Development and Stray Dog Issues

लावारिस कुत्तों समेत कई मुद्दे उठाए

नोएडा के सेक्टर 43 में आरडब्ल्यूए और प्राधिकरण अधिकारियों के बीच बैठक हुई। इस बैठक में साफ-सफाई, पार्कों का विकास, लावारिस कुत्तों की समस्या, और नालियों की सफाई जैसे मुद्दों पर चर्चा की गई। अधिकारियों...

Newswrap हिन्दुस्तान, नोएडाSat, 18 Jan 2025 09:25 PM
share Share
Follow Us on

नोएडा। सेक्टर 43 के आरडब्ल्यूए और लोगों के साथ प्राधिकरण के अधिकारियों ने शनिवार को बैठक की। इसमें लोगों ने साफ-सफाई, पार्कों का विकास, लावारिस कुत्तों की समस्या, मकानों में बने कुत्तों के शेल्टर होम और सुरक्षा समेत कई मुद्दे उठाए। इन पर अधिकारियों ने जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया। आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष योगेश शर्मा ने बताया कि बैठक में प्राधिकरण के स्वास्थ्य, उद्यान और जल विभाग के अधिकारी मौजूद रहे। उन्हें बताया गया कि सेक्टर में बने पार्कों में लोगों के घूमने के लिए फुटपाथ नहीं है। पेड़ों की शाखाओं की छंटाई नहीं की जा रही। इससे शाखाएं बिजली की लाइनों के बीच आ रही है। तेज हवा चलने और आंधी के दौरान दुर्घटना का खतरा बना रहता है। उन्होंने बताया कि सेक्टर में लावारिस कुत्तों का आतंक है। कुछ मकानों भी कुत्तों के लिए शेल्टर होम चल रहे हैं। ऐसे भवनों के पास से निकलना मुश्किल हो गया है।

बैठक में सेक्टर में रहने वाले संदीप शर्मा ने बताया कि नालियां गंदगी से पटी हैं। थोड़ी सी बारिश में पानी सड़क पर बहने लगता है। उन्होंने नालियों की सफाई कराने की मांग की। नालियों पर स्लैप की व्यवस्था की जाए। उन्होंने बताया कि सेक्टर में कुछ स्थानों पर डंपिंग ग्राउंड बन गया है। गंदगी की वजह से लोगों को परेशानी हो रही। लोगों की समस्याओं को सुनने के बाद अधिकारियों ने जल्द कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।

मौके पर प्राधिकरण के प्रबंधक शुभम धानी, उमेश त्यागी, शैलेंद्र, सुशील और सेक्टर के दीपक शर्मा, अनुज चौहान, राजीव, मधू, उदय, विशाल, रोहित, योगेंद्र, हर्षिल और स्वर्ण चिब आदि निवासी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें