मामूली विवाद में प्रॉपर्टी डीलर पर फायरिंग
नोएडा में एक प्रॉपर्टी डीलर आकाश अवाना को तीन युवकों के साथ कहासुनी के दौरान गोली मार दी गई। घटना सेक्टर-15 में हुई, जहां आकाश ने अपने दोस्त को छोड़ने के बाद युवकों की कार को पहचान लिया। विवाद बढ़ने...

नोएडा, संवाददाता। सेक्टर-15 में गाड़ी से दोस्त को छोड़ने गए प्रॉपर्टी डीलर की कार सवार तीन युवकों से शुक्रवार रात कहासुनी हो गई। कार सवार युवकों में से एक ने प्रॉपर्टी डीलर पर मामा की लाइसेंसी पिस्तौल से फायरिंग कर दी। फेज-1 थाने की पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर पिस्तौल बरामद कर ली। सेक्टर-27 निवासी आकाश अवाना ने पुलिस को बताया कि वह प्रॉपर्टी खरीद-फरोख्त का काम करते हैं। उनका कार्यालय सेक्टर-18 में है। वह शुक्रवार रात शादी समारोह से आने के बाद दोस्त तुषार को कार से छोड़ने सेक्टर-15 गए थे। जैसे ही वह सेक्टर-15 गेट के पास पहुंचे तो वहां उन्हें ऋषि, अमन राणा और एक अन्य युवक एक कार से जाते मिले।
आकाश ने जिस कार को देखा, वह उसकी पुरानी कार थी। उन्होंने करीब छह माह पहले तुषार को कार बेची थी। कार पहचानकर आकाश ने मजाक में कहा कि ये तो उसकी कार है। पुलिस के मुताबिक आकाश ने अपनी कार उस गाड़ी के आगे खड़ी कर दी, जबकि तुषार की कार में उसके तीन दोस्त बैठे थे। इसी बात को लेकर कार सवार युवकों और आकाश के बीच कहासुनी हो गई। आकाश ने तीनों युवकों पर मारपीट करने और अमन राणा पर पिस्टल से फायरिंग करने का आरोप लगाया। हालांकि, तुषार ने दोनों पक्षों को शांत करने का प्रयास किया, लेकिन विवाद नहीं रोक पाया। घटना के बाद आकाश ने पुलिस को सूचना दी। थाना प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि न्यू अशोक नगर निवासी आरोपी अमन राणा को गिरफ्तार कर लिया है। जिस पिस्तौल से फायरिंग की गई, उसे और कारतूस भी बरामद कर लिए हैं। आरोपी के मुताबिक पिस्तौल उसके मामा की लाइसेंसी है। इसकी जांच की जा रही है। फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।