Hindi NewsNcr NewsNoida NewsNoida Power Supply Teams Ensure Seamless Electricity During Holi Festival

होली पर विद्युत निगम की टीमें रही सक्रिय, आई सिर्फ तीन शिकायतें

नोएडा विद्युत निगम की टीमें होली के त्योहार पर पूरी तरह सक्रिय रहीं। उन्होंने लगातार निगरानी रखी और तकनीकी समस्याओं को तुरंत हल किया। होली के दिन सिर्फ तीन शिकायतें आईं, जो तुरंत ठीक कर दी गईं। मुख्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, नोएडाSat, 15 March 2025 09:44 PM
share Share
Follow Us on
होली पर विद्युत निगम की टीमें रही सक्रिय, आई सिर्फ तीन शिकायतें

नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। होली के त्योहार पर नोएडा विद्युत निगम की टीमें पूरी तरह से सक्रिय रही, ताकि त्योहार के दौरान विद्युत आपूर्ति में कोई व्यवधान नहीं आए। शहर के विभिन्न क्षेत्रों में लगातार निगरानी रखी गई और आवश्यकतानुसार क्षेत्र में टीमों को तैनात किया गया। विद्युत निगम ने सुनिश्चित किया कि कोई भी तकनीकी समस्या उत्पन्न नहीं हो और उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली आपूर्ति मिलती रहे। इसके अलावा सेक्टर-18 अधीक्षण अभियंता कार्यालय में स्थानीय कंट्रोल रूम भी सक्रिय किया गया। जिसमें होली के दिन सिर्फ तीन शिकायतें दर्ज की गई हैं। ये तीनों शिकायतें लोकल फॉल्ट के कारण विद्युत आपूर्ति से जुड़ी थी, जिसे तुरंत ठीक करा दिया गया। ये तीनों शिकायतें सेक्टर 137 पूर्वांचल रॉयल सिटी, सेक्टर-104 हाजीपुर गांव और एक शिकायत सेक्टर-26 से आई। मुख्य अभियंता हरीश बंसल ने कहा कि टीमों की सक्रियता और समय पर कार्रवाई के कारण होली के दिन विद्युत आपूर्ति में कोई बाधा नहीं आई। आने वाले दिनों में भी इस तरह की तत्परता बनाए रखेंगे, ताकि उपभोक्ताओं को बिना किसी परेशानी के सुविधाएं मिलती रहें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।